डीएनए हिंदी: वनडे वर्ल्डकप 2023 का 12वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने पाकिस्तान की आधी टीम को पेवेलियन भेज दिया है. टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान की शुरुआत खराब कर दी. सिराज ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई और उसके कुछ देर बाद ही हार्दिक पंड्या ने इमाम उल हक को आउट कर दिया. इसके बाद रिजवान और बाबर ने पारी संभाली और टीम को 150 के पार पहुंचाया. बाबर ने अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन उसके तुंरब बाद आउट हो गए. इसके बाद विकेटों की पतझड़ शुरू हो गई और 20 रन के भीतर 5 बल्लेबाज आउट हो गए. इसमें से 4 बल्लेबाज बोल्ड होकर पवेलियन लौटे.
ये भी पढ़ें: 'बाबर आजम अपने लिए खेलता है', भारत के खिलाफ बैटिंग देख पूर्व खिलाड़ी ने कही ये बात
MOHAMMED SIRAJ..... YOU BEAUTY!!!
— Johns. (@CriCrazy_johns) October 14, 2023
Cleans up Babar Azam for 50 - what a delivery by Siraj.
WHAT A BEAUTIFUL FRAME....!!!pic.twitter.com/66daEs94Ne
Boob Boom💥 #Bumrah is back into the attack after wickets fall #INDvsPAK Siraj Kuldeep Yadav Babar #ICCCricketWorldCup23 Sachin Shardul IndiaJeetega WithFun88 Parimatch Ka WorldCup Shami Umpire Erasmus Saud Shakeel #Ahmedabad #TaehyungFanmeeting, LAYOVER VICNIC #hotstar Iftikhar pic.twitter.com/0z24gMG61a
— JavedAhmed 𝕏 (@Javed3015) October 14, 2023
पाकिस्तान को इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन बाबर और रिजवान के आउट होने के बाद पूरी टीम 191 पर ऑलआउट हो गई. जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट हासिल किए.
IND vs PAK CWC 2023 मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्रा जाडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव.
IND vs PAK CWC 2023 मैच के लिए पाकिस्तान
फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान, ओसामा मीर, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों का बुरा हाल, देखिए कैसे बोल्ड होकर 4 खिलाड़ी लौटे पवेलियन