23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 का मुकाबला होना है. इसके लिए दोनों टीमें जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. भारतीय टीम दुबई में प्रैक्टिस कर रही है. दुबई में ही यह मैच खेला जाएगा. पाकिस्तान के तेज गेंजबाजों से भिड़ंत के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाज जमकर पसीना बहा रहे हैं. आप भरोसा करें या नहीं, लेकिन एक पाकिस्तानी ही इसमें उनकी मदद कर रहा है. टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के बीच खिलाड़ियों के साथ उसकी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं.
हम जिस पाकिस्तानी की बात कर रहे हैं, उसका नाम है अवैस अहमद. अवैस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वे यूएई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन मूलतः पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा जिले से हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह भी खैबर पख्तूनवा से ही हैं. अवैस अहमद दुबई में भारतीय टीम के लिए नेट बॉलर हैं.
यह भी पढ़ेंः Champions Trophy 2025: किस गेंदबाज ने की रोहित शर्मा का पैर तोड़ने की कोशिश, हिटमैन ने खोला ये राज
मंगलवार को रोहित शर्मा के साथ अवैस की बातचीत का एक वीडियो सामने आया था. इसमें रोहित उनसे कह रहे हैं कि वे अपनी यॉर्कर से उनका पैर तोड़ना चाहते थे. रोहित मजाक में उनसे यह बात कर रहे थे, लेकिन अवैस की यही खासियत है. वे इनस्विंग और आउटस्विंग के साथ मारक यॉर्कर फेंकने की क्षमता रखते हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रोहित शर्मा को अक्सर परेशान करते हैं. केवल रोहित ही नहीं, विराट कोहली भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के खिलाफ मुश्किल में होते हैं. 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मोहम्मद आमिर ने इन दोनों को आउट किया था. भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टूर्नामेंट में पिछला मुकाबला दुबई में ही खेला गया था. 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप के इस मैच में भारत की 10 विकेट से शर्मनाक हार हुई थी. तब शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित, विराट और केएल राहुल को अपना शिकार बनाया था.
यह भी पढ़ें- BCCI ने खुद तोड़ा अपना नियम, चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों को परिवार से मिलने की दी इजाजत? जानें क्या है पूरा मामला
23 फरवरी को पाकिस्तान की ओर से अफरीदी के अलावा हारिस रऊफ और नसीम शाह का खेलना तय है. पाक पेस बैटरी से मुकाबले के लिए भारतीय बल्लेबाज भी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ रहे. भारतीय फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि अवैस अहमद की तेजी और स्विंग उनके लिए मददगार होगी. विराट और रोहित का ये मास्टरप्लान कितना कामयाब होगा, ये तो 23 फरवरी को ही पता चलेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Champions Trophy 2025: रोहित-विराट ने ढूंढ ली अफरीदी, रऊफ और नसीम शाह की काट, 23 फरवरी को पाकिस्तान को चुभेगा उसी का तीर!