हॉन्ग कॉन्ग इंटरनेशनल सिक्सेस 2024 टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पहले मैच में पाकिस्तान ने 6 विकेट से रौंद दिया. 1 नवंबर (शुक्रवार) को मॉन्ग कॉक में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारत ने निर्धारित 6 ओवर में 119 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसे पाकिस्तान ने महज 5 ओवर में ही चेज कर लिया. पाक टीम की ओर से आसिफ अली ने सिर्फ 14 गेंद में 55 रन ठोके, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.
भरत चिपली की तूफानी पारी गई बेकार
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को रॉबिन उथप्पा ने दमदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने 8 गेंद में 387.50 के स्ट्राइक रेट से 31 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और इतने ही छक्के निकले. उनके जाने के बाद भरत चिपली ने रन बनाने का जिम्मा उठाया और 16 गेंद में ताबड़तोड़ 53 रन ठोक दिए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट 331.25 का रहा. टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार, अर्धशतक जड़ने के बाद उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा. मनोज तिवारी ने 7 गेंद में नाबाद 17 रन की पारी खेली. पाकिस्तान के कप्तान फहीम अशरफ ने 2 विकेट झटके.
Bharat Chipli chipped in with a cracking 53 off 16 before he had to retire out according to the #HongKongSixes rules. 💪#HongKongSixesonFanCode #ItsRainingSixes pic.twitter.com/IlePJhuPbP
— FanCode (@FanCode) November 1, 2024
पाकिस्तान ने लगाए 14 छक्के
120 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 14 छक्के लगाकर इसे आसनी से हासिल कर लिया. आसिफ अली ने जहां, 7 छक्के उड़ाए तो वहीं मोहम्मद अखलाक ने 4 सिक्स जड़े. फहीम अशरम ने 5 गेंदें खेलीं, जिसमें उन्होंने 3 छक्के लगा दिए. पाक कप्तान ने ये छक्के लगातार गेंदों पर लगाए और मैच को एक ओवर पहले ही खत्म कर दिया. वह 5 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद लौटे. मोहम्मद अखलाख ने 12 गेंद में 40 रन की पारी खेली.
भारत की प्लेइंग-6: रॉबिन उथप्पा (कप्तान), भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम और स्टुअर्ट बिन्नी.
पाकिस्तान की प्लेइंग-6: फहीम अशरफ (कप्तान), मोहम्मद अखलाक, हुसैन तलात, आसिफ अली, शादाब खान और आमिर यामिन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पाकिस्तान ने टीम इंडिया को रौंदा, 14 छक्के उड़ाकर 5 ओवर में चेज किया 120 रन का टारगेट