आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 23 फरवरी को महामुकाबला दुबई में खेला जाएगा. दुनियाभर में इस मैच का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. लेकिन फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि अब इस मैच को सिर्फ एक दिन ही बचा है. हालांकि हर बार की तरह इस बार भी भारत और पाकिस्तान मैच काफी रोमांचक और हाई बोल्टेज मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है. अब देखना ये बेहद दिलस्च होगा कि कौनसी टीम बाजी मारती है. आइए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं और किस टीम का पलड़ा भारी है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान ने अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ गंवा दिया था. वहीं भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच जीत लिया है. ऐसे में टीम इंडिया के पास जीत के लिए एक मौका होगा और टीम पर कम प्रेशर भी होगा. जबकि पाकिस्तान डबल प्रेशर के साथ मैदान पर उतरेगी.
भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 135 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान इंडिया ने केवल 57 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं. वहीं 5 मुकाबले बेनतीजे रहे हैं. हालांकि दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला टाई नहीं हुआ है. इन आंकड़ों को देखने के बाद पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
भारत-पाकिस्तान की पूरी टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती.
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप कप्तान), बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

भारत बनाम पाकिस्तान
पाकिस्तान का भारत पर पलड़ा भारी, हैरान कर देंगे आंकड़े; देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड