डीएनए हिंदी: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली और बाबर आजम एक बार फिर आमने-सामने होंगे. एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रनों से करारी शिकस्त दी थी. वहीं अब पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपनी हार का बदला लेना चाहेगी. लेकिन उसके लिए यह आसान नहीं होगा. चलिए देखते हैं कि दोनों टीमे वनडे क्रिकेट में कितनी बार भिड़ चुकी हैं और किस टीम का पलड़ा भारी है.
ये भी पढ़ें: धीमी पिच पर बांग्लादेश को मिलेगी जीत या कीवी लगाएंगे हैट्रिक? जानें चेपॉक की पिच किसका देगी साथ
टीम इंडिया और पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दोनों ही टीमों की शुरुआत काफी शानदार रही है. दरअसल, भारत अपने पहले दो मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीतकर आ रही है. जबकि पाकिस्तान भी अपने पहले दो मैच नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ जीतकर आ रही है. दोनों टीमों का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा. ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है और साथ ही दोनों टीमें वर्ल्ड कप में अपनी जीत की हैट्रिक लगाने की सोच रही होंगी.
किस टीम का पलड़ा भारी
टीम इंडिया और पाकिस्तान ने एक दूसरे से वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक कुल 134 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा भारत ने 56 मैचों में जीत हासिल की है. भारत को वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 73 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 5 मैच बेनतीजे भी रहे हैं और इन आंकड़ों को देखने के बाद वनडे में पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन अब देखना यह है कि पाकिस्तान अपनी दबदबा बनाए रखता है या भारत अपनी वापसी करता है.
वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में किस टीम का पलड़ा भारी
भारत बनाम पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में कुल 7 बार एक दूसरे से भिड़ चुके हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने सभी 7 मैचों में जीत हासिल की है और पाकिस्तान को एक भी वर्ल्ड कप मैच जीतने नहीं दिया है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपनी 8वां जीत के साथ दबदबा बनाए रखने की कोशिश करने वाला है. जबकि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपनी हार का सिलसिला तोड़ने की ओर देख रहा है. इन आंकड़ों को देखने के बाद वर्ल्ड कप इतिहास में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत को वनडे में 73 बार हरा चुकी है पाकिस्तान, इतिहास देख आप भी होंगे हैरान