डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 के पहले मुकाबला में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हुआ. सुपर 4 के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा. ये मैच कोलंबों के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले कई दिग्गजों का मानना है कि पाकिस्तान की टीम ज्यादा मजबूत लग रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने तो यहां तक कह दिया कि भारतीय टीम हारने से डरती है. आपको बता दें कि दोनों टीमें जब ग्रुप स्टेज में आमने सामने हुई थीं तो मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. इस मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर को पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने ध्वस्त कर दिया था. अब जब सुपर 4 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने उतरेगी तो थोड़ा संभलकर खेलना चाहेगी.
ये भी पढ़े: PAK vs BAN: 1, 2, 3, 4 और बांग्लादेश के खिलाफ मचाया हाहाकार, पाकिस्तान के रऊफ ने बल्लेबाजों को ऐसे रुलाया
एशिया कप 2023 के ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम मुश्किल से 250 के आंकड़े को पार कर पाई थी. उस मैच में नसीम शाह, शहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने अपनी रफ्तार और स्विंग के सामने भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. इससे पहले एशिया कप वनडे फॉर्मेट में साल 2018 में आयोजित हुआ था और पाकिस्तान को भारत ने दोनों बार पीटा था. हालांकि इस बार पाकिस्तान की गेंदबाजी ज्यादा प्रभावशाली लग रही है और टीम के बल्लेबाज भी अच्छी लय में हैं.
कागज पर भारी है ग्रीन आर्मी
दोनों टीमों के वनडे आंकड़ों की बात की जाए तो पाकिस्तान की टीम कागज पर भारी नजर आती है, दोनों टीमों के बीच अब तक 133 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं तो भारतीय टीम को सिर्फ 55 बार जीत मिली है. न्यूट्रल वेन्यू पर भी पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 33 मैच जीते हैं तो ग्रीन आर्मी को 40 मैचों में जीत मिली है.
5 साल से पाकिस्तान को नहीं मिली जीत
हालांकि भारतीय टीम को पिछले कुछ सालों से वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ पलड़ा भारी ही रहा है. पाकिस्तान को भारत के खिलाफ आखिरी जीत साल 2017 में मिली थी. चैंपियंस ट्ऱॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान ने 180 रन के बड़े अंतर से मात दी थी. उसके बाद इसके बाद 2018 एशिया कप के दोनों मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया. 2019 वर्ल्डकप में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को रौंद डाला था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

ind vs pak head to head in odi asia cup 2023 super four match india vs pakistan virat kohli rohit sharma babar
पाकिस्तान से क्यों संभलकर खेलता है भारत, ये आंकड़े देख आ जाएगा समझ