डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी को लेकर अभी भी विवाद थमा नहीं है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान को मेजबानी भले ही दे दी हो लेकिन ACC के प्रमुख जय शाह (Jay Shah) भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहते हैं और वह मेजबान को भी बदलना चाहते हैं. एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) और BCCI के बीच तकरार जारी है. PCB इस मल्टी नेशन इवेंट को हाथ से जाने नहीं देना चाहता है तो BCCI किसी भी हाल में अपनी टीम को पाकिस्तान भेजना नहीं चाहता है.
ये भी पढ़ें: मैदान पर होगी छक्के चौकों की बारिश? जब आमने सामने होंगी साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज
ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल आयोजित टी20 वर्ल्डकप के पहले जय शाह ने एक बयान देकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी थी. उन्होंने पाकिस्तान के अलावा एशिया कप को होस्ट करने की बात कह दी थी. जिसके बाद से लगातार दोनों देशों के खिलाड़ी इस मुद्दे पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस मामले पर एक बड़ा बयान दे दिया है. इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड में पीसीबी के ना खेलने की संभावना पर एक सवाल के जवाब में भज्जी ने कहा, "अगर बीसीसीआई पाकिस्तान में एशिया कप को छोड़ देता है, तो भारत को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ये भी कहा कि शायद पाकिस्तान क्रिकेट को भारत की जरूरत है, लेकिन भारत पाकिस्तान के बिना चल सकता है."
यहां क्लिक कर सुनें भज्जी का बयान
हरभजन सिंह ने कहा है कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में आयोजित होता है तो भारतीय टीम को वहां जाने की रिस्क नहीं लेनी चाहिए. हरभजन सिंह ने कहा है, 'भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए क्योंकि वहां जाना सुरक्षित नहीं है. हम वहां जाने की रिस्क क्यों ले रहे हैं, जब वहां के लोग ही अपने देश में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं.' इस बयान ने क्रिकेट जगत के साथ पाकिस्तान में भी भूचाल ला दिया है. हाल ही में पाकिस्तान की ओर से एशिया कप को पाकिस्तान में आयोजित करने के सुझाव दिए गए थे जिसमें भारत के मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जाता.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'पाकिस्तान के लोग वहां सुरक्षित नहीं', एशिया कप की मेजबानी को लेकर हरभजन सिंह का बड़ा बयान