आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है, जिसे शुरू होने में अब सिर्फ एक दिन का ही समय बचा है. टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे और टीम अपना पहला मैत बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलेगी. उसके बाद टीम को 23 फरवरी से पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. इससे पहले बीसीसीआई ने भारतीय टीम की एक नई जर्सी जांच की हैं. इस जर्सी से पाकिस्तान का खास कनेक्शन निकल रहा है. भारतीय बोर्ड ने सोशल मीडिया पर नई जर्सी के साथ खिलाड़ियों की तस्वीर साझा की है. 

नई जर्सी से है पाकिस्तान कनेक्शन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है. हालांकि बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था, जिसके बाद हाईब्रिड मॉडल के तहत मुकाबला खेला जाएगा. वहीं आईसीसी का नियम है कि जो देश आईसीसी इवेंट को होस्ट कर रहा होगा, उसका नाम सभी देशों की जर्सी पर होगा. इसी वजह से टीम इंडिया की नई जर्सी पर भी पाकिस्तान का नाम प्रिंट है. यानी बोर्ड ने अपनी देश की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम प्रिंट करवाया है. 

विराट-रोहित समेत इन खिलाड़ियों की शेयर की फोटोज

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के अपने अधिकारिक अकाउंट पर विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कुछ खिलाड़ियों का नई जर्सी के साथ फोटोशूट करवाया है. पोस्ट में आप देख सकते हैं कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और उपकप्तान शुभमन गिल के अलावा श्रेयस अय्यर भी नजर आ रहे हैं. विराट ने अपने बल्ले के साथ एग्रेशन वाला पोज दिया है. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा.

यह भी पढ़ें- गुलाब जामुन खाने की तस्वीर शेयर करके फंसे गौतम गंभीर, इरफान और युवराज ने लिए मजे

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs pak bcci launch new jersey features print Pakistan name for icc champions trophy 2025 india vs Pakistan watch photos
Short Title
बीसीसीआई ने लांच की न्यू जर्सी! पाकिस्तान से है खास कनेक्शन, शेयर की फोटोज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
Caption

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025

Date updated
Date published
Home Title

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बीसीसीआई ने लांच की न्यू जर्सी! पाकिस्तान से है खास कनेक्शन, बोर्ड ने शेयर की फोटोज
 

Word Count
364
Author Type
Author
SNIPS Summary
Team India New Jersey CT 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बीसीसीआई ने न्यू जर्सी की फोटोज शेयर की है, जिसमें पाकिस्तान से खास कनेक्शन निकल रहा है.