डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार खत्म होने वाला है. शनिवार को पल्लेकल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडिमय में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से आमने सामने होंगी. इस मैच में सबकी नजर जहां विराट कोहली और बाबर आजम की बल्लेबाजी पर टिकी होगी तो शाहीन अफरीदी नसीम शाह और जसप्रीत बुमराह पर पूरे दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजर होगी. भारतीय टीम भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए अलग रणनीति तैयार कर रही होगी. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने महामुकाबले से पहले बताया कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का सामना कैसा किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: नहीं सुधरे बांग्लादेशी, फिर दोहराई 5 साल पहले वाली पुरानी हरकत
विराट कोहली का मानना है कि पाकिस्तान जैसे बेहद स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने के लिए आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पिछले तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीते हैं लेकिन पिछला मैच 2019 विश्व कप के दौरान खेला गया था. कोहली ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से बात करते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि गेंदबाजी उनका मजबूत पक्ष है. उनके पास प्रभाव छोड़ने वाले गेंदबाज हैं जो अपने कौशल के आधार पर कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं. इसलिए उनका सामना करने के लिए आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है.’’
कोहली पिछले कुछ समय से वनडे अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले साल दिसंबर के बाद से इस फॉर्मेट में 13 मैच में 554 रन बनाए हैं लेकिन इस दौरान उनका औसत 50.36 रहा. पिछले कुछ समय में अपने रुख के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ यह समझने का प्रयास करता हूं कि मैं अपने खेल को कैसे बेहतर कर सकता हूं. प्रत्येक दिन, प्रत्येक अभ्यास सत्र में, प्रत्येक साल, प्रत्येक सीजन. इसी के कारण मुझे इतने लंबे समय तक अच्छा खेल दिखाने और टीम के लिए प्रदर्शन करने में मदद मिली.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आप इस मानसिकता के बिना लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि अगर आपका प्रदर्शन ही आपका एकमात्र लक्ष्य है तो आप संतुष्ट हो सकते हैं और कड़ी मेहनत करना बंद कर सकते हैं." भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी हार साल 2017 में मिली थी, जब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में विराट कोहली की सेना को पाकिस्तान ने हराकर खिताब जीता था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शाहीन और नसीम की रफ्तार से कैसे निपटेंगे भारतीय बल्लेबाज?