डीएनए हिंदी: भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले हमेशा ही हाई वोल्टेज माने जाते हैं. वनडे एशिया कप में आज भारत टीम  पाकिस्तान से दोपहर तीन बजे पल्लेकेले स्टेडियम में भिड़ेगी. ऐसे में एक हाई प्रेशर मैच से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ी काफी शांत और मौज मस्ती के मूड में नजर आए. इस दौरान ही विराट कोहली ने पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों के साथ मुलाकात भी की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी किया गया है. 

गौरतलब है कि इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है लेकिन भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने के चलते इसे हाईब्रिड कर दिया गया था. भारत के सारे मुकाबले श्रीलंका में रखे गए हैं. ऐसे में एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के हाथ में होने के बावजूद श्रीलंका भी इसमें संयुक्त रूप से शामिल है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ सूर्या और राहुल सहित इन 5 खिलाड़ियों का बाहर बैठना तय

शनिवार को दोपहर तीन बजे होने वाले भारत पाकिस्तान मैच से पहले प्लेयर्स ने शुक्रवार को जमकर पसीना बहाया था. इस दौरान ही दोनों देशों के प्लेयर्स भी मौज मस्ती करते दिखे. टीमों के ट्रेनिंग सेशन विराट कोहली ने पाकिस्तानी प्लेयर हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी और शादाब खान से भी मुलाकात की. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के साथ भी मुलाकात की. 

यह भी पढ़ें- 'वो कौनसे 30 मार खां है' पढ़ें शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ क्यों उगला था जहर

बता दें कि भारत पाक प्लेयर्स की इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी द्वारा जारी किया गया है. वीडियो में प्लेयर्स एक हाई वोल्टेज मैच से पहले आपस में मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ind vs Pak Asia Cup 2023 virat kholi meets shaheen afridi babar azam shadab khan pcb shared video
Short Title
Ind vs Pak Asia Cup 2023: मैच से पहले पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ मस्ती करते दिखे
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ind vs Pak Asia Cup 2023 virat kholi meets shaheen afridi babar azam shadab khan pcb shared video
Date updated
Date published
Home Title

मैच से पहले पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ मस्ती करते दिखे विराट कोहली, PCB ने शेयर किया मजेदार वीडियो

Word Count
337