डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होने वाला है. पिछले साल टी20 फॉर्मेट की उपविजेता पाकिस्तान एशिया कप की सबसे सफल टीम से पल्लेकल स्टेडियम में भिड़ेगी. भारतीय टीम पिछले साल तीसरे स्थान पर रही थी. हालांकि ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली टीम है तो पाकिस्तान को सिर्फ दो बार खिताबी जीत नसीब हुई है. हालांकि दोनों टीमें जब भी क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने होती हैं तो आंकड़ों का ज्यादा महत्व नहीं रह जाता है. 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर से आमने सामने होने वाली हैं. इस मैच में भारत के इन 5 खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें: 'वो कौनसे 30 मार खां है' पढ़ें शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ क्यों उगला था जहर

एशिया कप 2023 के बाद होने वाले वनडे वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेस्ट टीम तैयार करना चाहेंगे. हालांकि वनडे वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में से ज्यादातर खिलाड़ी ही वर्ल्डकप खेलेंगे. हालांकि जो टीम चुनी गई है उसमें से 5 खिलाड़ी एशिया कप 2023 के पहले मैच से बाहर हो सकते हैं. सबकी अलग अलग वजह है लेकिन कप्तान बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे. 

पहले दो मैच से राहुल होंगे बाहर!

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे तो वन डाउन पर विराट कोहली का स्थान पक्का है. चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर और पांचवें नंबर पर ईशान किशन खेलेंगे. केएल राहुल अभी भी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं ऐसे में उन्हें पहले दो मैचों से बाहर किया जाएगा. राहुल की जगह ईशान किशन टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते नजर आएंगे. हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल होंगे तो अक्षर पटेल और कुलदीप यादव में से किसी एक को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है.  

अक्षर और कुलदीप में से किसी एक को मिलेगी जगह

अक्षर पटेल ने पिछले कुछ समय से जब भी भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला है, उसका भरपूर फायदा उठाया है और टीम के लिए बल्ले से भी योगदान दिया है. दूसरी ओर कुलदीप यादव को भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए कई साल हो गए लेकिन टीम में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अब उन्हें खुद को साबित करने की जरूरत है. इसके बाद टीम में तीन तेज गेंदबाजों की जगह बचती है, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज कप्तान की पहली पसंद हो सकते हैं. ऐसे में पहले मुकाबले से केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा बाहर बैठ सकते हैं. 

ये है भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल या कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind-vs-pak-asia-cup-2023-team-india-predicted-playing-11 kl rahul suryakumar yadav miss against pakistan
Short Title
पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल सहित इन 5 खिलाड़ियों का बाहर बै
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind-vs-pak-asia-cup-2023-team-india-predicted-playing-11 kl rahul suryakumar yadav miss against pakistan
Caption

ind-vs-pak-asia-cup-2023-team-india-predicted-playing-11 kl rahul suryakumar yadav miss against pakistan 

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान के खिलाफ सूर्या और राहुल सहित इन 5 खिलाड़ियों का बाहर बैठना तय

Word Count
530