डीएनए हिंदी: भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर फोर राउंड का अहम मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मैच को लेकर दोनों ही टीमों पर क्रिकेट फैंस का दबाव भी हैं लेकिन पाकिस्तान पर पड़ रहा दबाव उस पर दिखने भी लगा. मैच की शुरुआत से लेकर पहले पावरप्ले तक पाकिस्तान के विरुद्ध इतना कुछ हो गया कि उसकी पकड़ मैच पर शुरुआत से ही कमजोर हो गई है. वहीं पाकिस्तान की इन गलतियों का फायदा ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बखूबी तरीके से उठाया है.
 
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम को लेकर कहा जाता है कि यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है और बाद में बैटिंग करने पर गेंदबाजों के पास अच्छे प्रदर्शन का मौका होता है. इन सबके बावजूद भारतीय बल्लेबाजों को हल्के में लेते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला कर लिया, जबकि रोहित ने कहा कि अगर वे टॉस जीतते तो बैटिंग ही चुनते हैं.

यह भी पढ़ें- PAK के खिलाफ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा देगी रोहित-विराट की जोड़ी, बस करना है ये कमाल

टॉस जीतकर बॉलिंग चुनना साबित हुआ बड़ी गलती 

मैच शुरू होने से पहले ही टॉस को लेकर बड़ी गलती करने वाले बाबर आजम को यह बात पहले ही ओवर में पता चल गई थी. मैच के पहले ही ओवर में रोहित शर्मा ने मैच के पहले ही ओवर में छक्के से भारत के स्कोर की शुरुआत करके अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. भारत एक बड़े स्कोर की तैयारी की साथ उतरा और रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया.

यह भी पढ़ें- भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में कौन पहुंचेगा फाइनल, देखें अंक तालिका

गलती पर गलती करते रहे बाबर के प्लेयर्स 

पाकिस्तान के गेंदबाज नसीम शाह अच्छी बॉलिंग कर रहे थे और  पारी के चौथे ओवर में रोहित शर्मा बाबर ने एलबीडब्ल्यू रिव्यू ले लिया. नतीजा ये कि यह रिव्यू बेकार गया. नसीम के ओवर में स्लिप पर खड़े दो प्लेयर्स ने शुभमन गिल का एक साधारण सा कैच पकड़ने तक का प्रयास नहीं किया. गिल का एक एक कैच शाहीन अफरीदी ने भी छोड़ दिया था. भारत पाकिस्तान जैसे अहम मुकाबले में भी जिस तरह से पाकिस्ताने पहले पावरप्ले में इतनी गलतियां की है. उसका टीम को तगड़ा नुकसान भी हुआ है.

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया से भिड़ने के पहले ही पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, छिन गई वनडे की बादशाहत

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने खेली धमाकेदार पारी 

भले ही रोहित शर्मा और शुभमन गिल अब आउट हो गए हैं लेकिन उससे पहले दोनों ने ही टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दी. गिल और रोहित दोनों ने तेज रफ्तार से अपने अर्धशतक पूरे किए. भारत का स्कोर 13वें ओवर में ही 100 रनों के पार पहुंच गया. रोहित शर्मा ने 49 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली. दूसरी तरफ गिल ने 52 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 58 रन ठोक डाले. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs pak asia cup 2023 super 4 match updates babar azam pakistan makes 4 mistakes against india rohit gill
Short Title
1, 2 नहीं बाबर आजम की टीम से हुई 4 बड़ी गलती, रोहित और गिल के सामने सभी प्लान फे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND VS PAK Live
Caption

IND VS PAK Live

Date updated
Date published
Home Title

1, 2 नहीं बाबर आजम की टीम से हुई 4 बड़ी गलती, रोहित और गिल के सामने सभी प्लान फेल
 

Word Count
525