डीएनए हिंदी: पल्लेकल में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला जारी है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन शुरुआत खराब रही और 70 के पहले ही 4 विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए तो विराट कोहली 4, शुभमन गिल 10 और श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट किया तो हारिस रऊफ ने श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद हार्दिक और ईशान ने मोर्चा संभाला और पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया. हार्दिक पंड्या ने तो हारिस रऊफ के एक ही ओवर में तीन क्रैकिंग चौके लगाकर पाकिस्तान पर दबाव डालने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: आखिरी वक्त में एशिया कप के लिए पहुंचे दिनेश कार्तिक, जानें क्या करेंगे श्रीलंका में
पल्लेकल में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान के खिलाफ जब भारतीय टीम 70 के भीतर अपने 4 टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए तब हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने भारतीय टीम को 200 के पार पहुंचाया. ईशान ने 81 गेंदों में 82 रन की पारी खेली और हारिस रऊफ की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने रऊफ के एक ही ओवर में 3 चौके लगाकर उनका मनोबल तोड़ने की कोशिश की.
हार्दिक पंड्या ने 90 गेंदों का सामना किया और 87 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. इससे पहले ईशान किशन को हारिस रऊफ ने 82 के स्कोर पर पवेलियन भेजा था. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए. दोनों बल्लेबाज तब आउट हुए जब भारतीय टीम अच्छी स्थिति में थी. शाहीन अफरीदी ने हार्दिक पंड्या को आउट कर भारतीय पारी के 300 से पहले रोकने का बंदोबस्त कर दिया.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
4, 4, 4, हार्दिक पंड्या के आगे गिर पड़ा आग के गोले जैसी गेंद फेंकने वाला पाकिस्तानी