डीएनए हिंदी: शनिवार को होने वाले भारत पाकिस्तान मुकाबले को लेकर रोमांच बढ़ रहा है. जब भी भारत पाकिस्तान मैच की चर्चा होती है तो उस दौरान ही चर्चा विराट कोहली और बाबर आजम की भी होने लगती है. इसको लेकर अब पाकिस्तान के कप्तान विराट कोहली ने  बड़ा बयान दिया है. विराट कोहली की तारीफ करने के साथ ही बाबर आजम ने कहा है कि विराट कोहली उनसे बड़े हैं, इसलिए वो उनका सम्मान भी करते हैं. बाबर ने भारत पाकिस्तान मुकाबले को लेकर कहा कि उनकी टीम लंबे वक्त से श्रीलंका में खेल रही है, जिसके चलते उसे यहां भारत के खिलाफ एक्स्ट्रा लाभ मिल सकता है. 

विराट कोहली को लेकर बाबर आजम ने कहा कि वह पूर्व भारतीय कप्तान का सम्मान करते हैं. बाबर ने कहा, "मैं विराट कोहली का सम्मान करता हूं। वह मुझसे बड़े हैं और मैंने हमेशा उनका सम्मान किया है. जब मैंने खेलना शुरु किया था तो उनसे बात की थी और मुझे उनसे मदद मिली थी. मैं नहीं जानता कि बाहर के लोग किस बारे में बात करते हैं, इन बातों को उन्हीं पर छोड़ दीजिए."

यह भी पढ़ें- 'वो कौनसे 30 मार खां है' पढ़ें शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ क्यों उगला था जहर

पिछले एक्सपीरियंस के भरोसे हैं बाबर आजम

पाकिस्तान के दबाव में होने की बातों पर बाबर आजम ने कहा कि ये सारी बातें गलत हैं, बाबर ने कहा कि वे एशिया कप मैच में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए श्रीलंकाई परिस्थितियों के अपने अनुभव पर निर्भर होंगे. बता दें कि पाकिस्तानी टीम के कई खिलाड़ी जुलाई में लंका प्रीमियर लीग खेल रहे थे. इसके बाद पाकिस्तान ने श्रीलंका में ही अफगानिस्तान के साथ भी सीरीज खेली थी, जिसके चलते बाबर का मानना है कि उन्हें यहां पहले से खेलने के अनुभव का फायदा होगा. 

दबाव पर क्या बोले बाबर आजम

बाबर आजम ने मैच से पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम यहां जुलाई से हैं. हमने टेस्ट मैच खेले, कुछ लीग (एलपीएल) मैच खेले और फिर वनडे (अफगानिस्तान के खिलाफ) खेले. हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल भारत के खिलाफ इस अनुभव से हमें मदद मिलेगी. हालांकि अहम बात यह भी है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान के वनडे एशिया कप के आंकड़े कुछ खास नहीं है. 13 में से 7 बार भारत जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान के हिस्से केवल पांच जीत ही हैं. 

यह भी पढ़ें- 'वो कौनसे 30 मार खां है' पढ़ें शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ क्यों उगला था जहर

पाकिस्तानी टीम के प्रेशर में होने को लेकर बाबर आजम ने कहा कि कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है, भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा ही जज्बातों से भरा रहता है, लेकिन हमारे पास अनुभवी खिलाड़ी हैं और हमें सिर्फ अपनी मजबूती पर ध्यान लगाकर अच्छा करने की जरुरत है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ind vs Pak Asia Cup 2023 babar azam talks about virat kohli pakistan captain shows confidence for ind vs pak
Short Title
हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले विराट के लिए क्या बोले बाबर आजम, बताई क्या होगी उनकी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ind vs Pak Asia Cup 2023 babar azam talks about virat kohli pakistan captain shows confidence for ind vs pak
Date updated
Date published
Home Title

हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले विराट के लिए क्या बोले बाबर आजम, बताई क्या होगी उनकी प्लानिंग

Word Count
492