भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को न्यूजीलैंड की महिला टीम को करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया ने सीरीज के आखिरी मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया.  इसी के साथ भारत ने तीन मैंचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. ओपनर स्मृति मंधाना ने 122 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया. मंधाना भारत के लिए सबसे ज्यादा 8 शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 49.5 ओवर में 232 रन पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओपनर स्मृति मंधाना ने शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने 101 रनों की नाबाद पारी खेली. मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली.

स्मृति मंधाना ने 122 गेंद पर 10 चौके की मदद से 101 रन बनाए. यह उनका 8वां वनडे शतक है. वनडे में सबसे ज्यादा 8 शतक लगाने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मिताली राज के नाम था, जिन्होंने 232 वनडे मैंचों में 7 शतक जमाए थे. मंधाना ने यह मुकाम 88वें मैच में ही हासिल कर ली.


यह भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट में Tony de Zorzi का धूम-धड़ाका, बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर रचा


मंधाना ने यास्तिका भाटिया (49 गेंद में 35 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी कर मजबूत नींव रखी और फिर हरमनप्रीत के साथ शतकीय साझेदारी के साथ जीत पक्की की. हरमनप्रीत ने 68 गेंद की नाबाद पारी में आठ चौके जड़े. मंधाना ने 24वें ओवर में  जोनास के खिलाफ एक रन के साथ भारत के शतक को पूरा किया और फिर लिया ताहुहू के खिलाफ चौका जड़कर 75 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. न्यूजीलैंड की ओर से हान्ना रो ने 2 जबकि कप्तान सोफी डिवाइन और फ्रान जोनास ने एक-एक विकेट चटकाए.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs nz women 3rd odi team india defeated New Zealand by 6 wickets smriti mandhana fastest century
Short Title
भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से चटाई धूल, 2-1 से जीती सीरीज, स्मृति मंधाना ने र
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs NZ Women 3rd ODI
Caption

IND vs NZ Women 3rd ODI

Date updated
Date published
Home Title

भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से चटाई धूल, 2-1 से जीती सीरीज, स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास

Word Count
370
Author Type
Author