डीएनए हिंदी: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने लीग स्टेज के अपने 9 मैचों में लगातार जीत हासिल की है. टीम के स्टार दिग्गज विराट कोहली ने इस दौरान दो शतक भी जड़े हैं. टीम को अपना सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 नवंबर को खेलना है. इससे पहले फैंस को एक चिंता काफी सता रही है, क्योंकि विराट कोहली के वर्ल्ड कप के नॉक-आउट्स आंकड़े काफी निराशजनक है. आइए किंग कोहली के वर्ल्ड कप में नॉक-आउट्स आंकड़ों पर नजर डालते हैं. 

यह भी पढ़ें-डायना एडुल्जी ने रचा इतिहास, आईसीसी हॉल ऑफ फेम में वीरेंद्र सहवाग भी हुए शामिल

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों की ओर से लड़ाई देखने को मिलेगी. किसी भी टीम के लिए ये मैच जीतना आसान नहीं होगा. भले ही भारत ने लीग स्टेज में कीवियों को पटकनी दी हो. हालांकि दोनों टीमें जीतकर फाइनल में प्रवेश करने की ओर देख रही है. वर्ल्ड कप 2023 में भारत के आंकड़ों को देखते हुए लग रहा है कि ये मैच भी टीम इंडिया आसानी से जीत लेगी. लेकिन उसके लिए ओपनिंग और विराट कोहली का चलना बेहद जरूरी है. ऐसे में विराट के नॉक-आउट्स मुकाबलों में आंकड़े कुछ और ही दर्शा रहे हैं. अब देखना यह है कि विराट इन निराशजनक आंकड़ो को बदलते हैं या एक बार फिर फैंस को उदास होना पड़ेगा. 

ऐसे हैं विराट के नॉक-आउट्स आंकड़े

विराट कोहली ने पहली बार वर्ल्ड कप का नॉक-आउट मुकाबला साल 2011 में खेला था. विराट ने साल 2011 क्वार्टर-फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेहज 24 रन ही बनाए थे. उसके बाद साल 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. वहीं साल 2011 में ही श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में विराट ने 35 रनों की पारी खेली थी. विराट की ये पारी सभी नॉक-आउट मुकाबलों की सर्वश्रेष्ठ पारी है. इसके बाद साल 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल मैच में विराट सिर्फ 3 रनों पर पवेलियन लौट गए थे. इसके अलावा साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी 1 रन बनाए थे. 

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2011 क्वार्टर-फाइनल- 24 रन
  • पाकिस्तान के खिलाफ, 2011 सेमीफाइनल- 9 रन
  • श्रीलंका के खिलाफ, 2011 फाइनल 35 रन
  • बांग्लादेश के खिलाफ, 2015 क्वार्टर-फाइनल- 3 रन
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2015 सेमीफाइनल- 1 रन
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ, 2019 सेमीफाइनल - 1रन

वर्ल्ड कप 2023 में ऐस है विराट का प्रदर्शन

विराट कोहली ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज मुकाबलों तक दो शतक और पांच अर्धशतक बनाए हैं. इसके साथ ही विराट ने 9 मैचों में 99 की औसत से 594 रन बनाए हैं और टॉप रन स्कोरर की लिस्ट में शीर्ष पर विराजमान हैं. हालांकि विराट की इस फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारत को फाइनल तक पहुंचा देंगे. लेकिन उनके आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे हैं. फिलहाल विराट एक अच्छी लए हैं और वो सेमीफाइनल में अच्छा खेलकर टीम को जीत दिला सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs nz semi final Virat Kohli performance in World Cup knock-outs matches see stats india vs new zealand
Short Title
वर्ल्ड कप के नॉक-आउट्स मैचों में कोहली नहीं कर पाए विराट प्रदर्शन, देखें आंकड़े
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs nz semi final Virat Kohli performance in World Cup knock-outs matches see stats india vs new zealand
Caption

ind vs nz semi final Virat Kohli performance in World Cup knock-outs matches see stats india vs new zealand
 

Date updated
Date published
Home Title

वर्ल्ड कप के नॉक-आउट्स मैचों में कोहली नहीं कर पाए विराट प्रदर्शन, देखें आंकड़े

Word Count
560