डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया अपना पुराना साल 2019 सेमीफाइनल का बदलना लेना चाहेगी और कीवी को बाहर का रास्ता दिखाइगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच काफी रोमांचक होने वाला है. अब देखना ये है कि कौन किसका पत्ता सफा करता है. टीम इंडिया को हराकर न्यूजीलैंड बाहर का रास्ता दिखाती है या भारत वर्ल्ड कप में अपनी विजयरथ जारी रखती है. आइए जानते हैं कि पहले समीफाइनल मुकाबले को आप लाइव कहां देख सकते हैं और इसकी मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी.
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के नॉक-आउट्स मैचों में कोहली नहीं कर पाए विराट प्रदर्शन, देखें आंकड़े
कितने बजे खेला जाएगा IND vs NZ Semifinal मुकाबला?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला साउथ भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार 15 नवंबर को खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार सुबह 2 बजे खेला जाना है.
कहां खेला जाएगा IND vs NZ Semifinal मुकाबला?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला मंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकेंगे IND vs NZ Semifinal का लाइव मैच?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स HD1 और स्टार स्पोर्ट्स HD2 पर लाइव देख सकते हैं.
कहां होगी IND vs NZ Semifinal मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी और सभी मोबाइल यूर्जस इस मैच को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा और सूर्यकुमार यादव.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी और विल यंग.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत को हराकर बाहर का रास्ता दिखाएगी न्यूजीलैंड या टीम इंडिया जारी रखेगी विजयरथ?