आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 2 मार्च को खेला जाएगा. हालांकि क्वालीफाई करने के बाद भी दोनों टीमों एक दूसरे को हराना चाहती हैं. क्योंकि सेमीफाइनल में टीम जीत के साथ अपने पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरे. लेकिन इस मैच से पहले रचिन रवींद्र ने भारत को चेता दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
रचिन रवींद्र ने कहा, "मुझे लगता है कि बांग्लादेश के खिलाफ माइकल ब्रेसवेल ने अपनी पूरी क्षमता के हिसाब से गेंदबाजी की. पिछले कई सालों से उनका ग्राफ बढ़ा है, जो बतौर क्रिकेटर देखना काफी अद्भुत रहा है. पिछले 5-6 साल पहले उनके साथ वेलिंटगन में खेला है और उन्हें लगातार आगे बढ़ते हुए देखा है. वो अपनी कला को बहुत ही अच्छी तरह से सीख रहे हैं. उनके अच्छे प्रदर्शन से हमारा स्पिन यूनिट और भी मजबूत हो गया है."
उन्होंने आगे कहा, "भारत के खिलाफ मुकाबला हमेशा चुनौती भरा होता है. अगर हम देखें कि वहां का विकेट काफी धीमा है. हमारे स्पिनर्स मौजूदा समय में अच्छा कर रहे हैं. हालांकि हमें उम्मीद है कि हम उनसे जीत सकते हैं." बता दें कि रचिन रवींद्र ने भारत को चेता दिया है और कहा कि माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर दोनों ही स्पिनर उनके बल्लेबाजों तो चुनौती देंगे. क्योंकि दोनों ही गेंदबाज अच्छी फॉर्म में हैं.
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
भारत- रोहित (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह.
न्यूजीलैंड- मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग और जैकब डफी.
यह भी पढ़ें- AUS vs SA: बिना टॉस के रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मुकाबला, टीमों की बढ़ी टेंशन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs NZ
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड को ये दो खिलाड़ी दिलाएंगे जीत, रचिन रविंद्र ने किया दावा