डीएनए हिंदी: भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (Ind Vs NZ T20 Series) का तीसरा और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है क्योंकि इससे ही सीरीज के विजेता का फैसला होगा. लखनऊ और रांची दोनों की ही पिच से कप्तान हार्दिक पंड्या खुश नहीं थे. खास तौर पर लखनऊ की पिच की तो उन्होंने काफी आलोचना की थी. अब अहमदाबाद की पिच पर दर्शक चौके-छक्कों की बरसात देखेंगे या फिर बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसेंगे यहां सारी डिटेल जानें.

Ind Vs NZ Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ में खेला गया था. लखनऊ के इकाना स्टेडियम पिच की काफी आलोचना हो रही है और कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी इसे टी20 के लायक पिच नहीं बताया था. पूरे मैच में एक भी छक्का नहीं लगा था और दर्शकों को टी20 वाला रोमांच मैच देखते वक्त महसूस नहीं हुआ. अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच की बात की जाए तो यह करीब 2 साल पहले ही तैयार हुआ है और दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. यहां की पिच पर औसत स्कोर पहली पारी में 174 रहा है जबकि दूसरी पारी में यह 166 का है. इस पिच पर रन बनाना आसान है लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि यहां बाउंड्री काफी बड़ी है और इसलिए बड़े शॉट्स खेलने के चक्क में अगर गेंद और बल्ले का सही संपर्क नहीं बैठा तो बॉल का सीमा रेखा के पार जाना मुश्किल है. हालांकि काली और लाल मिट्टी दोनों की ही पिचें हैं. काली मिट्टी वाली पिच पर स्पिनर्स को मदद रहती है और आउटफील्ड भी तेज रहता है.

यह भी पढ़ें: वनडे के बाद अब टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को धूल चटाएगी टीम इंडिया, लाइव घमासान का लुत्फ यहां लें

सीरीज के लिए निर्णायक मुकाबला 
तीसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा और टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले 6.30 बजे होगा. मैच की बात करें तो यह दोनों ही टीमों के लिए निर्णायक मुकाबला है. न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की अपमानजनक हार का बदला लेना चाहेगी दबकि भारतीय टीम कप्तान हार्दिक पंड्या के होमग्राउंड पर हाल में मैच और सीरीज जीतने के लिए बेताब है. भारत में आप मैच का लाइव प्रसारण श्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट के बाद अब कैसी है ऋषभ पंत की  हेल्थ, फैंस के लिए खुशखबरी लाया डॉक्टरों का अपडेट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
ind vs nz pitch report Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch analysis india vs new zealand 3rd t20 surya
Short Title
अहमदाबाद में भी रन बनाने के लिए तरसेंगे बल्लेबाज या गेंदबाजों की होगी पिटाई?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ind Vs NZ 3RD T20 Pitch Report
Caption

Ind Vs NZ 3RD T20 Pitch Report

Date updated
Date published
Home Title

Ind Vs NZ: अहमदाबाद में भी रन बनाने के लिए तरसेंगे बल्लेबाज या गेंदबाजों की होगी पिटाई, जानें पिच का हाल