आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार 2 मार्च को खेला जाएगा. ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है. हालांकि दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. लेकिन जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वो ग्रुप ए में पहले नंबर पर रहेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच हमेशा एक रोमाचंक मुकाबला खेला गया है और इस बार भी ऐसी उम्मीद है. मैच से पहले जानते हैं कि दुबई में रविवार को मौसम का हाल कैसा रहेगा और दुबई की पिच का हाल कैसा है?
दुबई की पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच धीमी मानी जाती है. इस पिच पर स्पिनर्स का जादू चलते देखा गया है और इस बार भी ऐसी ही उम्मीद है. हालांकि दोनों टीमों के पास टॉप स्पिनर मौजूद है. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक भारत के तेज गेंदबाजों मे यहां 11 विकेट झटके हैं और तो और यहां तेज गेंदबाजों को हल्कि स्विंग भी मिलती है. ऐसे में ये मैच काफी रोमांचक हो सकता है. इस मैदान पर कप्तान टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनना ज्यादा पसंद करते हैं और पिछले 5 में से 4 मुकाबले चेज करने वाली टीम ने जीते हैं.
दुबई के मौसम का हाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला ग्रुप ए में टॉप पर रहने का फैसला करेगी, जो भी टीम फतह हासिल करेगी वो पहले स्थान पर विराजमान हो जाएगी. फिलहाल न्यूजीलैंड का पहले स्थान पर कब्जा है. वहीं पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है, जो खेल का मजा किरकिरा कर रही है. वहीं दुबई में अभी तक कोई भी मैच बारिश की चपेट में नहीं आया है. हालांकि रविवार को दुबई में बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है. इस दिन तापमान 19 से 24 डिग्री सेलसियस रहने की उम्मीद है.
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड- मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग और जैकब डफी.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड-अफ्रीका मैच से होगा अफगानिस्तान का फैसला, अगर मुकाबला हुआ रद्द तो कौन करेगा क्वालीफाई?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs NZ weather Pitch Report
IND vs NZ: बारिश बिगाड़ेगी भारत-न्यूजीलैंड का खेल? जानें कैसी है दुबई की पिच