डीएनए हिंदी: वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली बुधवार को एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. टीम इंडिया वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करेगी. वैसे तो नॉकआउट्स मुकाबले में विराट कोहली का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है लेकिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस बल्लेबाज का बल्ला आग उगलता रहा है. आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इस मैदान पर वनडे में वह सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. चलिए जानते हैं कैसा रहा है विराट कोहली का वानखेड़े स्टेडियम पर प्रदर्शन.
ये भी पढ़ें: राहुल और सचिन के नाम पर नहीं पड़ा था रचिन रवींद्र का नाम, कीवी ऑलराउंडर के पिता ने किया बड़ा खुलासा
बुधवार को जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरा वर्ल्डकप का सेमीफाइनल खेलने उतरेगी तो उनकी नजर जीत पर होगी और सबकी निगाहें विराट कोहली पर. कोहली ने इस वर्ल्डकप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वह सचिन से सबसे ज्यादा 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं और अब वानखेड़े स्टेडियम पर ही वह इसे तोड़ना चाहेंगे. विराट कोहली मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर ने यहां 455 रन बनाए हैं. तेंदुलकर ने 11 पारियों में इतने रन बनाए थे.
वानखेड़े पर विराट ने खेले हैं 7 वनडे
एक्टिव खिलाड़ियों के बात की जाए तो विराट कोहली वानखेड़े में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने यहां 7 मैचों में 357 रन ठोक दिए हैं. इस दौरान उनका औसत 59.50 का रहा है और उन्होंने यहां 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली इस समय शानदार फॉर्म में है और इस वर्ल्डकप में दो शतक के साथ तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हाल में कोलकाता के ईडन गार्डेंस में अपना 49वां शतक लगाया था और यहां सचिन के घर में 50वां शतक लगाने के साथ वानखेड़े के भी किंग बनना चाहेंगे.
खतरे में सचिन और रोहित का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने इस वर्ल्डकप में खेले गए अब तक 9 मुकाबलों में 594 रन बनाए हैं. अगर विराट कोहली इस वर्ल्डकप में और 80 रन बना लेते हैं तो वह एक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 तीन में 673 रन बनाए थे, जिससे विराट कोहली 79 रन पीछे हैं और रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्डकप में 648 रन बनाए थे. विराट कोहली को रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भी 55 रन की जरूरत है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच का मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के पल पल के अपडेट्स को आप डीएनए हिंदी पर पढ़ सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वानखेड़े में कोहली हो जाते हैं और 'विराट', आंकड़े देख न्यूजीलैंड के छूट जाएंगे पसीने