भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि मैच के ठीक एक दिन पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. कीवी स्टार पेसर बेन सियर्स चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. कीवी बोर्ड ने सियर्स के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं कि बेन सियर्स की जगह कौन टीम में शामिल हुआ है. 

सीरीज से बाहर हुआ तेज गेंदबाज

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बेन सियर्स की चोट को लेकर एक बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने कहा कि हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रैक्टिस के दौरान सियर्स को बाएं घुटने में दर्द का एहसास हुआ था और पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड ने उनका स्कैन भी कराया था. इसी वजह से उन्हें भारत जाने में भी देरी हुई थी. हालांकि स्कैन के बाद इंजरी का पता लगा और पहले मेडिकल मांगा गया था और उम्मीद था कि वो ठीक हो जाएं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ और मेडिकल टीम से सलाह के बाद उन्हें सीरीज से रिलीज कर दिया गया है. 

इस खिलाड़ियों को किया गया रिप्लेस

आपको बता दें कि बेन सियर्स के सीरीज से बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड बोर्ड ने उके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. बेन सियर्स की जगह जैकब डफी को टीम में जगह मिली है. जैकब अपने देश के लिए टी20 इंटरनेशनल और वनडे क्रिकेट खेल चुके हैं. लेकिन उनका टेस्ट डेब्यू बाकी था, जो अब वो भी होने की कगार पर है. 

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय-न्यूजीलैंड की टीमें

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान),केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.

न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), केन विलियमसन, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, जैकब डफी, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), टिम साउदी और विल यंग.

यह भी पढ़ें- BCCI ने Asia Cup 2024 के लिए किया Team India का ऐलान, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs nz kiwi pacer ben sears ruled out due to knee injury before india vs new Zealand 1st test jacob duffy
Short Title
न्यूजीलैंड का लगा बड़ा झटका, चोट के कारण बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs NZ 1st Test
Caption

IND vs NZ 1st Test

Date updated
Date published
Home Title

टेस्ट सीरीज से एक दिन पहले न्यूजीलैंड का लगा बड़ा झटका, चोट के कारण बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज

Word Count
440
Author Type
Author
SNIPS Summary
IND vs NZ: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को एक बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार गेंदबाज चोट के चलचे सीरीज से बाहर हो गया.