भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज यानी रविवार 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है. टीम इंडिया ने इससे पहले ग्रुप मैच में कीवी को हरा दिया था. लेकिन फाइनल में टीम के लिए जीत आसान नहीं होगी. आईसीसी ने इस बड़े मुकाबले के लिए पहले से ही रिजर्व डे रख दिया है. ताकि बारिश खेल का मजा किरकिरा न कर सके. लेकिन अगर रिजर्व डे पर भी बारिश हुई, तो कौनसी टीम चैंपियन बनेगी. आइए जानते हैं कि बारिश के कारण फाइनल रद्द हुआ, तो कौन विनर होगा. 

फाइनल के दिन कैसा रहेगा मौसम?

भारत बनाम न्यूजीलैंड का फाइनल आज दोपहर 2.30 से खेला जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को दुबई का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और दोपहर में धूप भी खिली रहेगी. हालांकि आईसीसी ने पहले ही रिजर्व डे रखा है. ऐसे में अगर बारिश होती भी है, तो फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जा सकता है. साल 2002 में भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया था. ऐसे में दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया गया था. 

फाइनल के लिए आईसीसी ने तय किए ये नियम

आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले में अगर बारिश होती है, तो भी ये मुकाबला कम से कम 25-25 ओवरों का खेला जाना जरूरी है. लेकिन अगर मैच ड्रॉ या टाई होता है, तो नतीजा सुपर ओवर के जरिए से निकाला जाएगा. दोनों ही टीमों को एक-एक ओवर खेलना ही पड़ेगा.  

कैसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है. टीम ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड तीनों को हरा दिया. उसके बाद सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पटकनी दी थी. वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम का प्रदर्शन भी काफी दमदार रहा है. टीम ने ग्रुप स्टेज में पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया. फिर सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी. 

यह भी पढ़ें- गुप्टिल के थ्रो से रन आउट हुए थे धोनी, साथ ही टूटा था करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल, आज बदला लेने उतरेगी टीम

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें. 

Url Title
ind vs nz final reserve day rain icc rules In champions trophy 2025 virat kohli Rohit sharma Mitchell santner
Short Title
क्या ICC ने रखा है फाइनल के लिए रिजर्व डे? अगर बारिश के कारण रद्द हुआ खेल तो कौन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs NZ Final
Caption

IND vs NZ Final

Date updated
Date published
Home Title

क्या ICC ने रखा है फाइनल के लिए रिजर्व डे? अगर बारिश के कारण रद्द हुआ खेल तो कौन बनेगा चैंपियन

Word Count
384
Author Type
Author
SNIPS Summary
IND vs NZ Final: अगर बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबाल तो कौनसी टीम चैंपियन बनेगा. क्या आईसीसी ने फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है.