आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार 9 मार्च को दुबई स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर के आ रही है. ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी थी. वहीं न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई है. इससे पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. इस फाइनल मुकाबले से आप यहां से अपनी परफेक्ट ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं और साथ ही इन्हें अपना कप्तान और उपकप्तान भी बना सकते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इसी मैदान पर ग्रुप स्टेज मुकाबला खेला गया था. कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. टीम इंडिया ने 50 ओवरों में पहले बैटिंग करते हुए 249 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड 45.3 ओवरों में 205 पर ढेर हो गई थी और 44 रनों से मुकाबला गंवा दिया था. इस मैच में श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी में हीरो रहे थे. जबकि गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने पंजा खोल दिया था.
भारत-न्यूजीलैंड ड्रीम11 टीम
- कप्तान- विराट कोहली
- उपकप्तान- वरुण चक्रवर्ती
- विकेटकीपर- केएल राहुल
- ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, मिचेल सेंटनर, अक्षर पटेल
- बल्लेबाज- श्रेयर अय्यर, रोहित शर्मा, टॉम लेथम
- गेंदबाज- मोहम्मद शमी, मैट हेनरी
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, टॉम लेथन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मिचेल सेंटनर, मोहम्मद शमी, मैट हेनरी और वरुण चक्रवर्ती.
भारत-न्यूजीलैंड का फुल स्क्वाड
टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड- मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग और जैकब डफी.
यह भी पढ़ें- जिस पिच पर खेला गया था भारत-पाकिस्तान मैच, उसी पर होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, जानें कैसी है पिच
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IND vs NZ Final Dream11 Prediction.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगी खिताबी जंग, यहां से चुनकर बनाए अपनी परफेक्ट ड्रीम11