भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो गया है. इस मुकाबले में कीवी टीम के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पहले ही सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सम्मान बचाने उतरी है. हालांकि मैच शुरू होने से पहले ही उसे जोर का झटका लगा. धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त कहा कि बुमराह अस्वस्थ हैं.
ये भी पढ़ें: रिटेंशन में मालामाल हुआ ये विदेशी खिलाड़ी, विराट-रोहित और हार्दिक को भी छोड़ा पीछे
बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका
भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज के पहले दो मैचों में तीन विकेट चटकाए थे. ये तीनों विकेट उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट में हासिल किए थे. जबकि पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वो खाली हाथ रहे थे. मुंबई टेस्ट में बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है. सिराज पहले टेस्ट में खेले थे, जिसमें उन्होंने 2 विकेट झटके थे. वहीं दूसरे टेस्ट से उन्हें बाहर कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कॉन्फिडेंस हासिल करने के लिए सिराज के पास अच्छा मौका है.
A look at #TeamIndia's Playing XI for the Third Test 👌👌👌
— BCCI (@BCCI) November 1, 2024
Live - https://t.co/KNIvTEyxU7#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0Ggq6lRyMQ
न्यूजीलैंड ने किए दो बदलाव
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-XI से दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी को बाहर कर दिया गया है. उन्हें मैट हेनरी ने रिप्लेस किया. हेनरी चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे. साउदी के अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर मिचेल सैंटनर भी मुंबई टेस्ट से बाहर हो गए हैं. सैंटनर साइड स्ट्रेन के चलते प्लेइंग-XI में जगह नहीं बना सके. उनकी जगह लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को मौका मिला है. गौरतलब है कि सैंटनर ने पुणे टेस्ट में 13 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जाडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड- टॉम लेथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल और विलियम ओरूर्क
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया को लगा जोर का झटका... जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, न्यूजीलैंड ने किए 2 बदलाव