न्यूजीलैंड ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का सूपड़ा साफ कर दिया है. कीवी टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट में रविवार को 25 रन से बाजी मारी. मुकाबले में भारत को 147 रन का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में वह 121 रन पर ही ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 11 विकेट झटके. भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर पहली बार 0-3 से सीरीज हारी है.
24 साल बाद घर में शर्मसार हुई टीम इंडिया
भारत को आखिरी बार घर में 24 साल पहले क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. तब हैंसी क्रोनिए की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का सूपड़ा साफ किया था. साउथ अफ्रीकी टीम ने वानखेड़े में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने दूसरे मुकाबले में भारत को पारी के अंतर से हराया था. अब न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया को शर्मसार होना पड़ा है.
जडेजा-पंत की मेहनत पर फिरा पानी
आज (3 नवंबर) न्यूजीलैंड की टीम अपनी दूसरी पारी 171/9 के स्कोर से आगे बढ़ाने उतरी. रवींद्र जडेजा ने उनकी आखिरी जोड़ी को ज्यादा देर नहीं टिकने दिया और एजाज पटेल का विकेट लेकर कीवी टीम को 174 पर ढेर कर दिया. जडेजा ने इसके साथ ही 5 विकेट हॉल के साथ मैच में 10 विकेट भी पूरे किए. उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए थे.
न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 263 रन बनाए और 28 रन की अहम बढ़त हासिल की. न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में जल्दी समेटने के बाद 147 रन के टारगेट को चेज करन उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खौफनाक रही. 29 रन के स्कोर तक भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. यशस्वी जायसवाल (5), कप्तान रोहित शर्मा (11), शुभमन गिल (1), विराट कोहली (1) और सरफराज खान (1) जैसे धुरंधर आउट हो चुके थे.
यहां से ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी कर भारत को संकट से उबारा. 71 के स्कोर पर जडेजा (6) के आउट होने के बाद पंत ने आर अश्विन के साथ 35 रन की पार्टनरशिप की और टीम को 100 के पार पहुंचाया. इस बीच उन्होंने लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक पूरा किया.
पंत जब भारत को जीत की ओर ले जाते दिख रहे थे, तभी उन्हें विवादास्पद तरीके से आउट करार दे दिया गया. वह 64 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. आर अश्विन (8) और वॉशिंगटन सुंदर (12) ने थोड़ी देर फाइट दिखाई लेकिन ये काफी नहीं थे. भारतीय टीम ने अपने आखिरी तीन विकेट बिना कोई रन जोड़े गंवाए. न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने 6 और ग्लेन फिलिप्स ने 3 विकेट झटके. एजाज ने भारत की पहली पारी में भी 5 विकेट चटकाए थे. उन्हें इस धांसू प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें: मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया के साथ बेईमानी? Rishabh Pant के विकेट पर हो रहा है बवाल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
न्यूजीलैंड ने भारत का किया सूपड़ा साफ, 24 साल बाद घर में शर्मसार हुई टीम इंडिया