भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रनों से हरा दिया है और सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत को उसके घर में कोई टेस्ट सीरीज हराई है. वहीं हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इनपर हार का ठीकरा फोड़ा है. हालांकि उन्होंने ये भी बताया है कि रोहित मुंबई टेस्ट में किस मानसिकता के साथ मैदान पर उतरेंगे. आइए जानते हैं कि रोहित ने और क्या कहा है.
रोहित शर्मा ने पुणे टेस्ट हारने के बाद कहा, "ये काफी निराशजनक रहा है. हमने ये नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. न्यूजीलैंड को श्रेय देना होगा, उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने हमसे काफी अच्छा खेला और हम खास मौकों का फायदा नहीं उठा सकें. हम उन चुनौतियों का जवाब नहीं दिया और विफल हो गए. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और हम अच्छा स्कोर नहीं बना सकें. आपको जीतने के लिए 20 विकेच लेने होते हैं. हां, लेकिन बल्लेबादजों ने भी रन नहीं बनाएं. 200 पर 3 के बाद हमने 250 के करीब रोक दिया, जो काफी चुनौतीपूर्ण रहा."
उन्होंने आगे कहा, "पुणे की ऐसी पिच नहीं थी, जहां बहुत कुछ हो रहा हो. अगर हम पहली पारी में अच्छा खेलते और रन बना लेते, तो चीजें थोड़ी अलग होती. हालांकि हम तीसरे टेस्ट यानी वानखेड़े में अच्छा करना चाहते हैं और जीतने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. ये एक टीम की हार है. मैं ऐसा इंसान नहीं हूं कि जो सिर्फ बल्लेबाज या गेंदबाजों को हार का दोष दे दें. मुंबई टेस्ट में हम एक बेहतर प्लान के साथ मैदान पर उतरेंगे."
NZ ने 113 रनों से हराया मुकाबला
भारतीय टीम ने पुणे टेस्ट को 113 रनों से गंवा दिया और सीरीज भी 0-2 से गंवा दी है. न्यूजीलैंड की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार भारत को उसके घर में सीरीज हार दी. रोहित शर्मा के लिए ये शर्मनाक हार है क्योंकि घर में खेलते हुए सिर्फ 3 दिन में टेस्ट मुकाबला हार जाना शर्मनाक है. इस मैच में न बल्लेबाज और न गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs NZ 2nd Test, रोहित शर्मा
पुणे टेस्ट में हार के बाद कप्तान Rohit Sharma ने बताया कहां हुई चूक, इनपर फोड़ा हार का ठीकरा