भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 113 रनों से हरा दिया है और सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया ने सीरीज को गंवा दिया है. टीम इंडिया करीब 12 साल बाद घर पर कोई टेस्ट सीरीज हारी है, जो भारत के लिए शर्मनाक हार है. आइए जानते हैं कि टीम इंडिया की हार के 5 कारण क्या रहे हैं.

1. रोहित की खराब कप्तानी

रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक काफी खराब कप्तानी की है. रोहित ने पहले मैच में राहुल को मौका और उसके बाद दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया. रोहित को खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं है. वहीं सरफराज खान ने पहले मैच में 150 रनों की पारी खेली. हालांकि रोहित ने दूसरे टेस्ट में उनकी बैटिंग पोजिशन में बदलाव कर दिया है. 

2. प्लेइंग इलेवन में खराब चयन

रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट में तीन स्पिनर्स को मौका दिया था. हालांकि रोहित चार स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकते थे. क्योंकि पुणे की पिच स्पिन फ्रैंडली पिच थी. ऐसे में रोहित से प्लेइंग इलेवन के चयन में भी गलती हुई है. 

3. स्पिनर के खिलाफ खराब प्रदर्शन

भारतीय बल्लेबाजों ने  कीवी स्पिनर्स के खिलाफ बेहद खराब प्रदर्शन किया है. रोहित, विराट कोहली और गिल सभी ने स्पिनर्स के आगे घुटने टेक दिए. कीवी गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए.

4. बुरी तरह फ्लॉप हुआ टॉप ऑर्डर

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हो गया, जो टीम इंडिया की हार का एक बड़ा कारण रहा है. भले ही जायसवाल ने दूसरी पारी में 65 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली. लेकिन उसके बाद रोहित, विराट और गिल सभी बुरी तरह फ्लॉप रहे. 

5. बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों का खराब प्रदर्शन

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में अब तक रोहित शर्मा और विराट कोहली का खराब प्रदर्शन भी हार का बड़ा कारण रहा हैं. रोहित ने पहले मैच की दूसरी पारी में 52 और विराट कोहली ने पहले मैच की दूसरी पारी में 70 रन बनाए थे. लेकिन उसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने निराशजन प्रदर्शन किया है. वहीं गेंदबाजों की बात करें तो अश्विन हों या जडेजा और बुमराह सभी ने काफी खराब प्रदर्शन किया है और कीवी बल्लेबाजों को जल्द आउट करने में सफल नहीं हो सके. 

यह भी पढ़ें- घर में 12 साल बाद टेस्ट सीरीज हारी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड ने रच दिया इतिहास

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs nz 2nd test new Zealand beat team india by 113 runs Rohit sharma virat kohli Mitchell santner
Short Title
IND Vs NZ: अपने ही जाल में कैसे फंस गई टीम इंडिया? जानिए वो 5 कारण
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs NZ 2nd Test
Caption

IND vs NZ 2nd Test

Date updated
Date published
Home Title

अपने ही जाल में कैसे फंस गई टीम इंडिया? जानिए वो 5 कारण, जिन्होंने Rohit की टीम को दी शर्मनाक सीरीज हार
 

Word Count
469
Author Type
Author
SNIPS Summary
IND Vs NZ: टीम इंडिया ने 12 साल बाद घर में टेस्ट सीरीज गंवा दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के हार के 5 कारण रहे हैं.