डीएनए हिंदी: अब से कुछ ही देर बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) रायपुर के वीर नरायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ सीरीज का दूसरा वनडे (IND vs NZ 2nd ODI) खेलने उतरेगी. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 12 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी. दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी तो कीवी टीम (New Zealand Cricket Team) हर हाल में जीत हासिल कर सीरीज में बने रहने की कोशिश करेगी. इस मुकाबले से पहले चहल (Yuzvendra Chahal) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नई जॉब की बधाई दी है और उसमें उनका फ्यूचर भी अच्छा बताया है.
दूसरे वनडे के लिए रायपुर पहुंची टीम इंडिया का पहला शानदार स्वागत किया गया. स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम को दिखाते हुए भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक वीडियो शेयर किया. वीडियो उन्होंने चहल चीवी के लिए बनाया और ड्रेसिंग रूम के अलावा उन्होंने ये भी बताया कि कौन कहां बैठता है और उन्हें खाने में क्या मिलता है. एक अच्छे रिपोर्टर की तरह उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग करते हुए ड्रेसिंग रूम का हाल दिखाया.
Inside #TeamIndia's dressing room in Raipur! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) January 20, 2023
𝘼 𝘾𝙝𝙖𝙝𝙖𝙡 𝙏𝙑 📺 𝙎𝙥𝙚𝙘𝙞𝙖𝙡 👍 👍 #INDvNZ | @yuzi_chahal pic.twitter.com/S1wGBGtikF
चहल की रिपोर्टिंग के दौरान रोहित शर्मा से भी मुलाकात हुई. कप्तान ने चहल को इस जॉब में ब्राइट फ्यूचर बताया. चहल ने ईशान किशन से भी बत की जिन्होंने बताया कि कैसे उन्हें चहल ने दोहरे शतक से पहले किशन को समझाया थ. भारतीय टीम के इस लेग स्पिनर से जब रोहित शर्मा मिले तो उन्होंने कहा, अच्छा फ्यूचर है तेरा." चहल टीवी के वीडियो को काफी पसंद किया जाता रहा है. वह समय समय पर खिलाड़ियों के इंटरव्यू करते हैं. कह जा सकता है कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद चहल क्रिकेट के मैदान पर एंकरिंग या कमेंट्री या स्पोर्ट प्रेजेंटर के रूप में नजर आ सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गेंदबाजी के अलावा इस काम में धमाल मचा रहे चहल को रोहित ने दी बधाई, देखें वीडियो