डीएनए हिंदी: रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला (India vs New Zealand 2nd ODI) खेला जा रहा है. पहले वनडे को जीतकर सीरीज में 1-0 के बढ़त बानने वाली टीम इंडिया ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान के इस फैसले को अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहली ही गेंद पर सही साबित किया और फिन ऐलन (Finn Allen) को क्लीन बोल्ड कर चलता दिया. देखते देखते कीवी टीम के आधे बल्लेबाज 15 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
Caught & bowled! 👌@MdShami11 is on a roll here in Raipur! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
Watch how he dismissed Daryl Mitchell 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/tdhWDoSwrZ #TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/iKk04Ma746
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मोहम्मद शमी ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर फि ऐलन को आउट कर दिया. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने दूसरा झटका दिया. जब उन्होंने हेनरी निकल्स को शुभमन गिल के हाथों कैच करवाकर पवेलियन की राह दिखाई. डेरिच मिचेल को शमी ने ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और तीसरी गेंद पर पवेलियन भेज दिया. दूसरे छोर पर डेवॉन कॉनवे जमने की कोशिश कर रहे थे लेकिन हार्दिक पंड्या ने अपनी ही गेंद पर उनका शानदार कैच लपक लिया और 15 के स्कोर पर चौथी सफलता दिला दी.
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗖𝗔𝗧𝗖𝗛! 😎
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
Talk about a stunning grab! 🙌 🙌@hardikpandya7 took a BEAUT of a catch on his own bowling 🔽 #TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/saJB6FcurA
कुत्ते की अजीबोगरीब हरकत, बल्लेबाज को रन आउट से बचाया फिर गेंद नॉन स्ट्राइकर को सौंपी
न्यूजीलैंड के विकेटों के गिरने का सिलसिला इसके बाद भी नहीं रुका. कप्तान टॉम लेथमने 17 गेंद जरूर खेली लेकिन 1 रन बनाकर आउट हो गए. अभी तक न्यूजीलैंड ने 56 के स्कोर पर 6 विकेट गवां दिए हैं. ग्लेन फिलिप्स 17 और मिचेल सेंटनर बिना खाता खोले क्रीज पर हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रायपुर में आई भारतीय गेंदबाजों की सूनामी, 15 रन पर ही ढेर हो गई न्यूजीलैंड की आधी टीम