भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. हालांकि टीम इंडिया पहला टेस्ट हार की कगार पर है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए मैच के 5वें दिन सिर्फ 107 रन बनाना होगा. इस मैच में टीम इंडिया के लिए सरफराज खान ने दमदार पारी खेली है और साथ ही उन्होंने पहले विराट कोहली और फिर ऋषभ पंत के साथ काफी लंबी पार्टनरशिप भी निभाई है. भारत के लिए सरफराज के बल्ले से ये पहला टेस्ट शतक आया है, जिसके बाद बल्लेबाज का रिएक्शन भी सामने आ गया है. बीसीसीआई ने सरफराज खान की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने पंत को लेकर भी बात की है.
बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर सरफराज खान की एक वीडियो शेयर की है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि सरफराज अपने शतक और ऋषभ पंत को लेकर बात कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया है कि विराट कोहली के साथ खेलना उनके लिए कैसा रहा है. उन्होंने कहा, "जब मैंने शतक जड़कर सेलिब्रेशन किया था, तो ऐसा लग रहा था कि ये घास हरी नहीं बल्कि नीली है और मैं भी आसमान में हूं. मेरा सपना था कि मैं भारत के लिए शतक लगाऊं. लेकिन आज वो सपना पूरा हो गया और मैं बहुत खुश हूं."
𝗔 𝗦𝘁𝗮𝗿(𝗙𝗮𝗿𝗮𝘇) 𝗜𝘀 𝗕𝗼𝗿𝗻!🌟
— BCCI (@BCCI) October 20, 2024
Watch 🔽#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank
पंत को लेकर ये बोले सरफराज
उन्होंने आगे कहा, "मैं और पंत दोनों का गेम ही ऐसा है कि मैच को आगे चलाते रहते हैं. पंत तो मारकर ही खेलता है. वहां हम बात कर रह थे कि दिलीप ट्रॉफी वाली पारी आ गई है. हम एक-दूसरे की मदद करते हुए खेल रहे थे और दोनों की मजा आ रहा था." बता दें कि सरफराज खान ने 150 रनों की पारी खेली और वहीं पंत 99 रनों पर आउट हो गए थे.
विराट कोहली को लेकर भी सरफराज ने कही ये बात
सरफराज ने पंत के अलावा विराट कोहली को लेकर कहा, "बचपन से देखते हुए आ रहा विराट भाई को. सपना था कि मैं उनके साथ खेलूं. जो आईपीएल में आरसीबी में पूरा हुआ. लेकिन देश के लिए उनके साथ खेलना, ड्रेसिंग रूम शेयर करना. ये नहीं पता था कि यहां भी उनके साथ खेलना का मौका मिलेगा. बस वो ये कह रहे थे कि अपने शॉट खेलना और बहुत कॉन्फिडेंस दे रहे थे तो मेरे लिए ड्रीम डे था."
यह भी पढ़ें- PAK vs ENG: घटिया सोच... Babar Azam के सपोर्ट में उतरा उनका 'दुश्मन', ट्रोलर्स की लगाई क्लास
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पहला टेस्ट शतक जड़ने के बाद सामने आया Sarfaraz Khan का रिएक्शन, पंत को लेकर कही ये बात