डीएनए हिंदी: सोमवार को भारत और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 का मुकाबला भारतीय टीम के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसके बाद 10 ओवर तक टीम को पहले विकेट का इंतजार करना पड़ा. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शुरुआत में जो मौके बनाए उसे फील्डर्स ने गंवा दिया. इस दौरान विराट कोहली ने शॉर्ट कवर पर एक आसान कैच छोड़ा. इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल होने लगा. विराट कोहली के आसान कैच छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना होने लगी. हालांकि कोहली ने उसी बल्लेबाज का कैच लपकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 

ये भी पढ़ें: श्रीलंका या अफगानिस्तान, Asia Cup के सुपर 4 में कौन सी टीम पहुंचगी? 

सोमवार को पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया के गेंदबाज शुरुआत में नेपाली गेंदबाजों के सामने बेअसर नजर आए और जो मौके बने उसे फील्डर्स ने गंवा दिए. शुरुआत के 5 ओवर में टीम इंडिया ने तीन कैच छोड़ दिए. भारतीय टीम को पहली सफलता 10वें ओवर में मिली, जब शार्दुल ठाकुर ने कुशल भुर्तेल को ईशान किशन के हाथों कैच करकर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद भारत ने जल्दी जल्दी 3 विकेट और हासिल किए और 101 तक नेपाल का स्कोर 101 रन पर 4 विकेट कर दिया. 

इसके बाद भारतीय टीम ने बड़ी साझेदारी नहीं पनपने दी लेकिन नेपाल के बल्लेबाजों ने लगातार अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को 230 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट हासिल किए. मोहम्मद शमी. शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या ने एक एक विकेट हासिल किए. इसके बाद भारतीय पारी शुरू हुई और और नेपाली गेंदबाजों ने रोहित शर्मा को शुरुआत में काफी परेशान किया. जब टीम इंडिया ने 17 रन बना लिए थे तो बारिश फिर से शुरू हुई और मैच रोक दिया गया. 

विराट कोहली ने शेख का कैच लपककर रचा इतिहास

इस मैच में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. 30वें ओवर में कोहली ने शेख का कैच लपककर उन्हें पवेलियन भेजा और अपनी गलती भी सुधारी. सलामी बल्लेबाज शेख को पहले कोहली ने 1 रन पर जिवनदान दिया था, जिन्होंने बाद में भारत के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा. वह एशिया कप में भारत के खिलाफ अर्धशतक बनाने वाले नेपाल के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. कोहली ने नेपाल के इस बल्लेबाज का कैच लेकर इतिहास भी रच दिया. 

विराट कोहली वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के रॉस टेलर को पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने अपने शानदार वनडे करियर में 143 कैच पकड़े हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर अब सर्वाधिक वनडे कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. इस मामले में विराट कोहली अब सिर्फ मोहम्मद अजहरुद्दीन, रिकी पोंटिंग और महेला जयवर्धने से पीछे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs nep virat kohli created history and left behind ross taylor in most catches in odi cricket history
Short Title
जिस खिलाड़ी का विराट कोहली ने छोड़ा कैच, उसी का कैच लपककर रच दिया इतिहास
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs nep virat kohli created history and left behind ross taylor in most catches in odi cricket history
Caption

ind vs nep virat kohli created history and left behind ross taylor in most catches in odi cricket history

Date updated
Date published
Home Title

जिस खिलाड़ी का विराट कोहली ने छोड़ा कैच, उसी का कैच लपककर कर डाला ये कारनामा

Word Count
532