डीएनए हिंदी: टीम इंडिया दिवाली के मौके पर नीदरलैंड्स के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है. यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम लागातर आठ मुकाबले जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. रोहित एंड कंपनी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले यह मुकाबला ड्रेस रिहर्सल की तरह है. दूसरी तरफ डच टीम के लिए यह अहम मैच है. वे भले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हैं, लेकिन उनकी नजरें पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर है. अगर नीदरलैंड्स की टीम बड़ा उटलफेर करने में कामयाब रहती है, तो चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट हासिल कर सकती है. हालांकि दिवाली पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड को देखते हुए यह असंभव लग रहा है.
यह भी पढ़ें: भारत का सेमीफाइनल मैच बारिश से धुला तो क्या होगा? जान लीजिए यह है नियम
दिवाली पर ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
क्रिकेट इतिहास में यह तीसरा मौका है, जब भारतीय टीम दिवाली पर मैदान में आतिशबाजी करती नजर आएगी. टीम इंडिया 1987 में पहली बार दिवाली के मौके पर कोई मैच खेली थी. सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम थी. भारत ने वह मैच 56 रनों से जीता था. इसके बाद 1992 में एक बार फिर भारतीय टीम दिवाली पर मैच खेल रही थी. इस बार सामने जिम्बाब्वे की टीम थी. भारत ने जिम्बाब्वे को हराकर दिवाली पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी. इस खास मौके पर टीम इंडिया के अजेय रिकॉर्ड को देखते हुए नीदरलैंड्स की कठिनाइयां बढ़ गई होंगी.
सेमीफाइनल से पहले अहम खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम
नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले के तीन बाद ही टीम इंडिया पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए वानखेड़े में उतरेगी. ऐसे में कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. खासकर तेज गेंदबाजों को इस बड़े मुकाबले के लिए तरोताजा रहने की जरूरत है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज लगातार 8 मैच खेल चुके हैं. हालांकि हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम में बहुत ज्यादा बदलाव होने के संकेत नहीं दिए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट के लिए जान लगाएगी डच टीम
नीदरलैंड्स इस समय प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. उन्होंने 8 मैचों में 2 मैच जीते हैं. डच टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्डकप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए सनसनी मचा दी थी. इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश को आसानी से हराया था. चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के लिए उन्हें बस एक जीत की जरूरत है. 2025 में होने वाले इस टूर्नामेंट में वर्ल्डकप 2023 की टॉप-8 टीमें क्वालीफाई करेंगी. अगर नीदरलैंड्स की टीम भारत को हराने में कामयाब हो पाती है, तो छह अंकों के साथ उनका टॉप-8 में स्थान पक्का हो जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिवाली पर कितनी बार क्रिकेट के मैदान पर उतरी है टीम इंडिया और क्या रहा है रिकॉर्ड, यहां जानें सबकुछ