भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है. इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम कोलकाता पहुंच चुकी है. हालांकि पहले टी20 के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. बीसीसीआई के आदेश के बाद सभी क्रिकेट संघ एक्शन में आ गए हैं. बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर एक नई गाइडलाइन रखी थी. वहीं बंगाल क्रिकेट इस आदेश पर खरा उतरा और उसने टीम इंडिया को कोई स्पेशल सुविधा नहीं दी है.
आपको बता दें कि बीसीसीआई की दस सूत्रीय नीति दास्तावेज के मुताबिक, अब सभी खिलाड़ियों को एक साथ बस में यात्रा करनी होगी. इससे पहले कई खिलाड़ी अलग-अलग तरह से मैदान पहुंचते थे. भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज से पहले इस गाइडलाइन को अलग-अलग राज्य क्रिकेट संघ को भेज दिया गया है. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने रविवार को ईडन गार्डन में अभ्यास सत्र से पहले इस बात की जानकारी दी है कि वो बीसीसीआई के आदेश का पालन कर रहे हैं.
बंगाल क्रिकेट ने कही ये बात
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने पीटीआई से कहा, "बीसीसीआई के 10-सूत्रीय दिशानिर्देशों का पालन करते हुए बंगाल क्रिकेट संघ ने खिलाड़ियों को कोई अलग परिवाहन व्यवस्था नहीं दी है. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को केवल बस की सुविधा दी गई है. अब कोई निजी वाहन नहीं होगा. हम बीसीसीआई के आदेश का पूरा पालन करेंगे."
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

भारत बनाम इंग्लैंड
IND vs ENG: BCCI के आदेश पर हरकत में आया बंगाल क्रिकेट, भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिली ये खास सुविधा