भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जबकि सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 15 फरवरी से खला गया और पहले दिन का खेल भी समाप्त हो चुका है. इस मैच की पहली पारी में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल एक बार फिर फ्लॉप हो गए और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. गिल के शून्य पर आउट होने के बाद फैंस ने उन्हें आड़े-हाथों लिया है और जमकर ट्रोल किया है. आइए जानते हैं कि गिल के फ्लॉफ शो के बाद फैंस ने किस तरह का रिएक्शन दिया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है और टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 86 ओवरों में 326 रन बनाए हैं और साथ ही 5 विकेट भी गंवा दिए हैं. ऐसे में शुभमन गिल बिना खाते खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रनों की शानदार पारी खेली और साथ ही रवींद्र जडेजा भी नाबाद 110 रनों पर खेल रहे हैं. गिल ने अब तक इस सीरीज में सिर्फ एक अच्छी पारी खेली थी. गिल ने दूसरे मैच की दूसरी पारी में 104 रन बनाए थे. इसके अलावा वो सीरीज में कुछ ज्यादा खास नहीं कर सकें है.
अब तक ऐसी रही गिल के लिए टेस्ट सीरीज
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट में सिर्फ एक शतक लगाया है. इसके अलावा वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हैं. गिल ने पहले मैच में 23 और 0 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे टेस्ट में 34 और 104 रन बनाए थे. वहीं अब तीसरे मैच की पहली पारी में गिल शून्य पर पवेलियन लौट गए. गिल ने अब तक इस सीरीज में पांच पारियों में 161 रन बनाए हैं. वहीं गिल के तीसरे टेस्ट में शून्य पर आउट होने के बाद फैंस काफी गुस्सा हो गए और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करने लगे हैं.
ऐसा रहा तीसरे टेस्ट का पहला दिन
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इस दौरान टीम के लिए यशस्वी जायसवाल 10, गिल 0, रजत पाटीदार 5, सरफराज खान 62 और कप्तान रोहित शर्मा 131 रन बना सकें. वहीं जडेजा (110*) और कुलदीप (1*) पहले दिन नाबाद रहे. टीम ने पहले दिन 86 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं. वहीं इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा टॉम हार्टली ने 1 विकेट लिया है. जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.
शुभमन गिल को फैंस ने किया ट्रोल
Does no one in dressing room tell gill to play with soft hands. #INDvENG
— Pradeep (@Pradeep_8379) February 15, 2024
Gill struggles with playing both inswing and outswing deliveries, as well as facing spin on challenging surfaces, it is crucial to consider his overall performance in the 25 test matches he has played, where he has maintained an average of 30.
— ` (@The4Gautam) February 15, 2024
Shubman Gill cannot survive is test cricket with this technique, unable to move his feets.. just defence with hands coming down horizontal..
— Harsh Tegta (@iamharshtegta) February 15, 2024
He need to work upon his technique if he want to play test cricket for long..#INDvENG
Gill is not a Test Player. Just scored hundred in 15 innings and sealed his spot for another 15 innings. #INDvENG
— Knight Rider (@iKnightRider19) February 15, 2024
As a fast bowler, bowling to Gill with a new ball must feel like the ultimate satisfaction of bowling in test cricket
— Š. (@Soham718) February 15, 2024
Gill needs to improve his technique against moving ball and need to play some domestic matches #INDvENG
— γGammaγ (@gammatweetz) February 15, 2024
If Gill is our next all format superstar, then Indian batting standards have fallen considerably. This guy doesn't have the technique at present to be a consistent performer in test cricket.
— Gaurav Dhamija (@GauravDhamija7) February 15, 2024
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shubman Gill का 'फ्लॉप शो' जारी, इस बार फैंस ने लिया आड़े हाथों, देखें रिएक्शन