डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) का खिताब जीतने से भारत दो कदम दूर है. सेमीफाइनल में टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड की चुनौती है और रोहित शर्मा ब्रिगेड इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. टीम इंडिया से गेंदबाजी, बल्लेबाजी समेत हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद फैंस को है लेकिन खास तौर पर 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी. भारत के करोड़ों फैंस को उम्मीद है कि ये 5 सूरमा एक बार फिर देश के लिए खिताब जीत लेंगे.

विराट कोहली: इस वर्ल्ड कप में अब तक विराट कोहली के बल्ले से खूब रन निकले हैं और वह टॉप स्कोरर भी हैं. उनसे पूरे देश को उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ वह नाबाद रहेंगे और बड़ी पारी खेलेंगे. अब तक 5 मैच में उन्होंने 246 रन बनाए हैं और 3 फिफ्टी लगाई है. साथ ही वह 3 बार नाबाद भी लौटे हैं. विराट कोहली की यह शानदार फॉर्म फैंस के लिए बहुत बड़ी राहत है और उनसे जबरदस्त पारियों की सेमीफाइनल और फाइनल में उम्मीद की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा, बाबर आजम ही नहीं ये दिग्गज भी रहे हैं इस वर्ल्ड कप में सुपरफ्लॉप  

सूर्यकुमार यादव: वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के अब तक के सफर में सूर्यकुमार यादव का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने 5 मैच में 225 रन बनाए हैं और 3 फिफ्टी जड़ी है. इंग्लैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में एक बार फिर पूरे देश की नजर उनके प्रदर्शन पर रहेगी. 

अर्शदीप सिंह: अर्शदीप सिंह भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने बाबर आजम और क्विंटन डीकॉक जैसे खिलाड़ियों को अपनी पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटाया है. 5 मैच में इस युवा पेसर ने 10 विकेट चटकाए हैं. 

हार्दिक पंड्या: यह साल हार्दिक पंड्या के लिए शानदार रहा है लेकिन वर्ल्ड कप में अब तक उनका प्रदर्शन आईपीएल और एशिया कप के स्तर का नहीं रहा है. हालांकि टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने कई बार गेंद और बल्ले से खुद को साबित किया है. फैंस को उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ वह शानदार लय में दिखेंगे. 5 पारियों में उन्होंने 40, 0, 2, 5, 18 रन बनाए हैं और 7 विकेट चटकाए हैं. 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड को हराकर भारत का फाइनल में पहुंचना हुआ तय, एक बड़ी पनौती से मिला छुटकारा!

रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान का बल्ला वर्ल्ड कप 2022 में पूरी तरह से खामोश ही रहा है. अब तक उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है और उनका औसत भी महज 17.80 का रहा है. हालांकि अब दो बड़े मुकाबलों में फैंस को उम्मीद है कि वह कप्तानी खेलकर पूरे टूर्नामेंट की भरपाई कर लेंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Ind Vs Eng Semifinal virat kohli suryakumar yadav five players india vs england t20 world cup 2022
Short Title
इंग्लैंड रहे सावधान, भारत के ये 5 सूरमा कराएंगे फाइनल का टिकट पक्का
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs eng semifinal
Caption

ind vs eng semifinal

Date updated
Date published
Home Title

इंग्लैंड रहे सावधान, भारत के ये 5 सूरमा कराएंगे फाइनल का टिकट पक्का!