डीएनए हिंदी: भारत के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में जगह मिल गई है. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से खेला जाना है. इससे पहले स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए, जिसके बाद सरफराज खान को चुना गया. सरफराज घरेलु क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन उसके बाद भी उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा था. हालांकि सरफराज का सिलेक्शन किस्मत से हुआ है. वहीं पहली बार जगह मिलने पर सरफराज का पहला रिएक्शन भी आया है. इसके अलावा उनके पिता ने भी बड़ी बात कही है. 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: किस्मत से सरफराज खान को मिली टीम इंडिया में एंट्री, ऐसे खुला दरवाजा  

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सरफराज खान को मौका मिलने के बाद विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद सरफराज ने उस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मैं बेहद खुश हूं. पहली बार मेरा टीम इंडिया में सिलेक्शन हुआ है. उत्सव की तैयारी करो." बता दें कि सरफराज काफी लंबे समय से लगातार शानदार कर रहे थे और सिलेक्शन न होने पर काफी निराश भी होते थे. 

उनके पिता ने कही ये बात

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया में सिलेक्शन होने के बाद सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने भी एक बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, "आप सभी को पता है कि सरफराज का नाम टीम इंडिया में आया है. मैं सभी लोगों का दिल से शुक्रिया करना चाहता हूं. खासकर एमसीए का, जहां से वो पला-बढ़ा. इसके अलावा एनसीए का भी, जहां से उसे अनुभव मिला. वहीं बीसीसीआई और सिलेक्टर्स को भी धन्यवाद, जिन्होंने उसपर भरोसा जताया. उन सभी का शुक्रिया, जिन्होंने उसको दुआएं दी. हालांकि उम्मीद करता हूं कि सरफराज देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करें और जब टीमें जीते तो उनका अहम योगदान हो."

ऐसा रहा सरफराज का घरेलु करियर

सरफराज खान घरेलु क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक 45 मैचों की 66 पारियों में 69.85 की शानदार औसत के साथ 3912 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक और 14 शतक जड़े हैं. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 301 रन है. वहीं लिस्ट ए में सरफराज ने 37 मैचों की 27 पारियों में 34.94 की औसत से 629 रन बनाए हैं और दो शतक भी लगाए हैं. इसके अलावा टी20 क्रिकेट की बात करें तो, उन्होंने 96 मैचों की 74 पारियों में 22.41 की औसत से 1188 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. 

दूसरे टेस्ट से राहुल और जडेजा हुए बाहर

केएल राहुल और रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ 2 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन खेल के दौरान जडेजा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी, जबकि राहुल ने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम दोनों की रिकवरी पर नजर रख रही है. इन दोनों की जगह सरफराज खान और वाशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा सौरभ कुमार को भी टीम में जगह मिली है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs eng sarfaraz khan reacts after maiden india call up and Father also said kl rahul ravindra jadeja
Short Title
टीम इंडिया में मौका मिलने पर सरफराज का आया पहला रिएक्शन, पिता ने भी कही बड़ी बात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sarfaraz Khan, IND vs ENG 2nd Test
Caption

Sarfaraz Khan, IND vs ENG 2nd Test

Date updated
Date published
Home Title

टीम इंडिया में मौका मिलने पर सरफराज का आया पहला रिएक्शन, पिता ने भी कही बड़ी बात

Word Count
563
Author Type
Author