भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा काफी समय से अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. हाल ही में इंग्लैंड खिलाफ वनडे में शतक जड़कर वापसी की है. लेकिन रोहित लगातार टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप हो रहे हैं. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज गवाई और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 1-3 से सीरीज हारी. इस सीरीज में रोहित के बल्ले से रन बिल्कुल भी नहीं निकले. वहीं अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले एक बड़ा खुलासा किया है. रिपोर्ट है कि रोहित का टेस्ट करियर खत्म हो सकता है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ड्रॉप हो सकते हैं. वहीं रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कप्तान बन सकते हैं. हालांकि बुमराह की आईपीएल 2025 में वापसी की उम्मीद है, जो चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. एक सोर्स ने पीटीआई से कहा, "जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए वापस आ सकते हैं और फिर इंग्लैंड में भारत का नेतृत्व कर सकते हैं. क्योंकि रोहित शर्मा को दोबारा टेस्ट के लिए चुने जाने की संभावना नहीं है."
चैंपियंस ट्रॉफी क्यों बाहर हुए जसप्रीत बुमराह?
आपको बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टेस्ट में चोट आ गई थी, जिसकी वजह से उन्होंने दूसरी पारी गेंदबाजी भी नहीं की थी. वहीं बुमराह अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं. सोर्स ने बुमराह को लेकर कहा, इसका मुख्य कारण ये है कि बुमराह ने अभी तक पूरी तरह से गेंदबाजी करना शुरू नहीं किया है और मेडिकल स्टाफ ने कहा कि इतने कम समय में मैच-फिट होना बहुत मुश्किल है.
जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट में हर्षित राणा को टीम में चुना गया है. हालांकि जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान हुआ, तो उसमें बुमराह का नाम था. लेकिन मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. लेकिन जब बुमराह के पूरी तरह फिट न होने की बात सामने आई, तो कयास लगने लगे थे कि बुमराह की जगह सिराज का नाम टीम में आएगा. लेकिन सिलेक्टर्स ने राणा को चुनकर सभी को हैरान कर दिया.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में भी है RCB की फैन आर्मी, विराट कोहली के आगे दब गया बाबर आजम का नाम; देखें वीडियो
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म हो गया? इंग्लैंड दौरे पर कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान, बीसीसीआई ने कर लिया फैसला!