भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इस मैच में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली. हालांकि जायसवाल 104 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए थे. वहीं जायसवाल ने अपने इस शतक से कई दिग्गजों को दिल जीत लिया है. इसमें भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें लेकर एक बयान दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
यह भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal के शतक पर बेहद खुश नजर आए Rohit, कप्तान का रिएक्शन वायरल
इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने 133 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए हैं. वहीं पीठ दर्द के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था. हालांकि चौथे दिन के खेल में वो वापसी दोबारा मैदान पर उतर सकते हैं. वहीं जायसवाल के इस शतक के बाद रवि शास्त्री ने उन्हें लेकर एक बयान दिया है. दरअसल, पूर्व कोच ने कमेंट्री के दौरान कहा कि जायसवाल को खेलते हुए उन्हें युवा सचिन तेंदुलकर की याद दिलाती है, जिस तरह जायसवाल का खेल है. जब सचिन युवा थें तब वो इसी तरह खेलथे.
रवि शास्त्री ने कही ये बात
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा, "जायसवाल ने आज जिस तरह से कदम बढ़ाया है, उससे प्रभावित हूं. न केवल बल्ले से, बल्कि मैदान पर भी उनका प्रदर्शन. मुझे लगता है कि आगे बढ़ते हुए, वह रोहित के लिए अंशकालिक विकल्पों में से एक हो सकते हैं. गेंद उनके पास होगी. हाथ चाहे वह लेग-स्पिन, ऑफ-स्पिन या मध्यम गति हो. जयसवाल मुझे एक युवा तेंदुलकर की याद दिलाते हैं। हर समय व्यस्त। यह कहावत का एक उत्कृष्ट उदाहरण है 'यदि आप खुद पर विश्वास करते हैं, तो आशा है. कुछ भी नहीं असंभव है. ये सिर्फ एक शब्द है, वो लगातार इसमें शामिल रहेंगे"
ऐसा रहा तीसरे दिन तक का खेल
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए थे. टीम के लिए रोहित शर्मा 131 और रवींद्र जडेजा ने 112 रनों की पारी खेली थी. इसके जवाब में इंग्लैंड 319 रनों पर ही ढेर हो गई है. टीम के लिए बेन डकेट ने 153 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही भारत ने 126 रनों की बढ़त भी बना ली थी. वहीं टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं. टीम के लिए जायसवाल ने 104 रन बनाए. इसके अलावा गिल भी नाबाद अर्धशतक पारी खेल चुके हैं. टीम इंडिया ने तीसरे दिन के खेल के खत्म होने तक 322 रनों की बढ़त बना ली है.
ऐसा रहा अब तक जायसवाल का टेस्ट करियर
यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए अब तक सिर्फ 7 टेस्ट मैच खेले हैं. जायसवाल ने 13 पारियों में 57.77 की दमदार औसत के साथ 751 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 209 रनों का है. इसके अलावा जायसवाल ने 2 अर्धशतक, 1 दोहरा शतक और 3 शतक जड़े हैं. हालांकि जायसवाल तेजी से रन भी बनाते हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 65.59 का रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजकोट टेस्ट में जायसवाल के शतक जड़ने के बाद Ravi Shastri ने दिया बड़ा बयान