आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में 5 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. बीसीसीआई को अभी इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान करना बाकी है. बीसीसीआई की नजरे चैंपियंस ट्रॉफी पर है. ऐसे में बोर्ड भारतीय टीम ऐसी चुनेगा, जो इंग्लैंड के खिलाफ भी फिट हो और चैंपियंस ट्रॉफी में के लिए भी फिट हो.
बीसीसीआई की चैंपियंस ट्रॉफी पर नजरे
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगले महीने 19 फरवरी से होगा और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और यूएई करने वाले है. दरअसल, भारत के सभी मुकाबला यूएई में होंगे. अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल या फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो ऐसे में दोनों मुकाबले भी यूएई में आयोजित होंगे. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो पाकिस्तान में दोनों मुकाबले खेले जाएंगे.
कब शुरू होगी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा. इसका दूसरा मुकाबला 25 जनवरी, तीसरा मैच 28 जनवरी, चौथा मैच 31 जनवरी और पांचवां मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा. वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी, दूसरा मैच 9 फरवरी और तीसरा मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah से उलझना थी साजिश, Sam Konstas ने मानी अपनी गलती; जानें क्या कहा
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में कैसी होगी टीम इंडिया? किसे मिलेगा मौका; चैंपियंस ट्रॉफी पर होंगी BCCI की नजरे