भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच को टीम इंडिया ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया और सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. लेकिन इस मैच के दौरान बीसीसीआई की खूब बेईज्जती हो गई. दरअसल, मैच की दूसरी पारी यानी टीम इंडिया की पारी के दौरान फ्लड लाइट बंद हो गई थी. इसकी वजह से करीब आधा घंटा मैच को रोकना पड़ा था. इस बीत ओडिशा सरकार ने राज्य क्रिकेट संघ को नोटिस जारी किया है. आइए जानते हैं कि सरकार ने नोटिस में क्या लिखा है.
ओडिशा सरकार ने संघ से मांगा जवाब
फ्लडलाइट के बंद होने से राज्य सरकार काफी गंभीर है. खेल निदेशक सिद्धार्थ दास ने इस मामले में क्रिकेट संघ से 10 दिनों में जवाब मांगा है, जिसके लिए एक नोटिस जारी की गई है. नोटिस में लिखा, "9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के दूसरे वनडे मैच में एक फ्लड लाइट बंद हो गई थी. इसकी वजह से करीब 30 मिनट तक खेल रोकना पड़ा था, जिससे खिलाड़ी और फैंस दोनों को ही परेशानी हुई थी."
The State Government of Odisha has sent a show cause notice to the Secretary of Odisha Cricket Association after the floodlights went off during the second ODI yesterday....#INDVENG pic.twitter.com/NLVd4vg7JB
— 𝓐𝓭𝓲 🇮🇳 (@ImAdiRo_) February 10, 2025
नोटिस में आगे लिखा, "ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन को इस असुविधा के कारण स्पष्टिकरण सबमिट करने और उन एजेंसियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है. ऐगे चलकर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रूपरेखा तैयार की जाए. लेटर मिलने के 10 दिनों तक इसपर जवाब पेश किया जाना चाहिए."
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने दूसरे वनडे 4 विकेट से जीत लिया है. इसके साथ ही टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. हालांकि वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी, जो टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम कर ली थी.
यह भी पढ़ें- तीसरे वनडे से कटेगा केएल राहुल का पत्ता, खराब फॉर्म बनेगी रोड़ा; क्या ऋषभ पंत को मिलेगा मौका?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

India vs England
दूसरे वनडे में लाइट जाने पर ओडिशा सरकार ने लिया एक्शन, अचानक मैच रुकने से हुई थी BCCI की बेइज्जती