भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर हाथों एक सफलता मिली है. श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद गंभीर को अब जीत मिली है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से जीत लिया. वहीं अब गंभीर ने वनडे सीरीज के लिए एक मास्टर प्लान बनाया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले गंभीर ने अपने इस बयान से सभी अन्य टीमों को अलर्ट कर दिया है. आइए जानते हैं कि हेड कोच ने वनडे को लेकर क्या कहा है.
गंभार का मास्टर प्लान है तैयार
गौतम गंभीर ने टी20 सीरीज जीतने के बाद कहा, "जब नतीजे आपके पक्ष में आने लगते हैं, तो सभी चीजे ठीक होने लगती है. हमारे खिलाड़ी जानते हैं कि 140-150 करोड़ भारतीय का जिम्मा अपने कांधे पर लेना मायने रखता है. हम बल्ले से जितना संभव होगा, उतना प्रयास करेंगे. हमारे टॉप-7 के लिए कड़ी महनत के बारे में हैं. हम वनडे क्रिकेट में जितना संभव होगा, उतना करने वाले है. हम आक्रामण क्रिकेट खेलना चाहते हैं. फैंस को मनोरंजन देना चाहते हैं."
आपको बता दें कि भारतीय कोच गौतम गंभीर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है. टूर्नामेंट से पहले वो अपना प्लान इंग्लैंड के खिलाफ अपनाएंगे. गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपना प्लान सफलतापूर्वक करने की कोशिश करेगी. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या गंभीर का प्लान सटीक बैठता है या उनके हाश निराशा लगती है.
टी20 सीरीज पर ये बोले हेड कोच
गौतम गंभीर ने टी20 सीरीज को लेकर कहा, "इंग्लैंड एक बहुत ही अच्छी टीम है. हम मैच हारने स नहीं डरते हैं. हम चाहते हैं कि 250-260 के स्कोर तक पहुंचना चाहते हैं. लेकिन कई बार हम 120 रनों पर ही आउट हो जाते हैं. हालांकि हम सही रास्ते पर हैं और हम आगे भी ऐसा करने वाले हैं. हमें निडर क्रिकेट खेलना होगा. अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों का समर्थन करना होगा. इन लड़कों के साथ सब्र रखना होगा. ऐसे लड़के निडर क्रिकेट खेलने की विचारधारा में यकीन रखते हैं."
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा.
यह भी पढ़ें- BCCI का बड़ा ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर होगी करोड़ों की बारिश; जानें कितनी है प्राइज मनी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs ENG ODI Series
वनडे सीरीज के लिए हेड कोच का 'मास्टर प्लान', चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गौतम गंभीर ने टीमों को किया अलर्ट