डीएनए हिंदी: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दुनिया की दो सबसे मजबूत बैटिंग लाइनअप वाली टीमें आमने सामने हैं. पहले भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 229 रन बनाए. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सका और टीम 250 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकी. 230 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की बैंटिंग लाइन अप में शामिल टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. बुमराह ने 30 के स्कोर पर इंग्लैंड को पहलवा झटका दिया और 39 पर अंग्रेजों के 4 विकेट गिर गए. दो विकेट बुमराह ने हासिल किया तो शमी ने दो खिलाड़ियों को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई.
ये भी पढ़ें: मुजीब करेंगे कमाल या श्रीलंकाई टीम एक और जीत करेगी अपने नाम, जानें पिच रिपोर्ट
बुमराह ने मलान को मारा बोल्ड
भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले बुमराह ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई, जब इंग्लैंड ने 30 रन बना लिए थे. बुमराह ने डेविड मलान को बोल्ड कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया. 30 के स्कोर पर पहली सफलता हासिल करने के बाद बुमराह ने इसी स्कोर पर जो रूट को LBW कर दिया.
इसी ओवर में अगली गेंद पर बुमराह ने जो रूट को आउट कर दिया. रूट भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं लेकिन आज बुमराह ने उन्हें टिकने ही नहीं दिया और पहली गेंद पर ही उन्हें LBW कर दिया.
शमी ने मचाई सनसनी
30 के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बाद भी इंग्लैंड की बैटिंग लाइन अप को देखते हुए 230 का लक्ष्य मुश्किल नहीं लग रहा था. इसके बाद शमी ने इकाना स्टेडियम में सनसनी मचाई और बेन स्टोक्स को आउट कर इंग्लैंड की तीसरी विकेट गिरा दी. उन्होंने स्टोक्स को काफी परेशान किया और बोल्ड करने से पहले एक ओवर में उन्हें लगातार बीट किया.
स्टोक्स के बाद शमी ने जॉनी बेयरस्टो को भी पवेलियन की राह दिखाई. इस तरह इंग्लैंड ने 10 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए. शमी और बुमराह ने दो दो विकेट चटकाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

ind vs eng mohammad shami jasprit bumrah destroyed england batting line up ben stokes joe root johny bairstow
बुमराह-शमी के आगे दुनिया के सबसे विध्वंसक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हुए धराशायी, देखें कैसे