डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने काफी घातक गेंदबाजी की है और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. बुमराह ने कुल 6 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे, इसके जवाब में इंग्लैंड को 253 रन ही बनाने दिए थे. हालांकि टीम इंडिया ने 143 रन की बढ़त बना ली थी और उसके बाद दूसरे दिन के खेल के अंत तक 171 रनों की बढ़त बना ली है. 

यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, टेस्ट में ऐसा करने वाले बने पहले तेज गेंदबाज

बुमराह ने खोला पंजा

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोल दिया है. बुमराह ने दूसरे मैच में कुल 6 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टली को अपना शिकार बनाया है. बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पूरी तरह घुटने टेक दिए और इंग्लिश टीम 253 रन ही बना सकी. वहीं दूसरे दिन के खेल के अंत तक टीम इंडिया ने 171 रनों की बढ़त बना ली. 

टेस्ट करियर में 10वीं बार खेला पंजा

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अपने करियर का 10वां पंजा खोला है. बुमराह ने अब तक 34 मैचों की 64 पारियों में 2.72 की इकॉनमी से कुल 152 विकेट झटके हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेने के साथ बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 10वीं बार पंजा खोला है. इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने 15.5 ओवरों में 45 रन देकर कुल 6 विकेट झटके है. 

बुमराह ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम

भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 150 विकेट ले लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट में भारत के लिए खेलते हुए सबसे तेज 150 विकेट बचौर तेज गेंदबाज पूरे किए हैं. इससे पहले सिर्फ दो स्पिन गेंदबाजों ने ऐसा किया था. हालांकि अब बुमराह टेस्ट में सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. वहीं ऑलओवर की भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो, अश्विन ने 29 मैचों में 150 विकेट पूरे किए थे. जबकि जडेजा ने 32 मैचों में ऐसा किया था. वहीं अब बुमराह ने 34 मैचों में इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है और ऐसा करने वाले भारत के लिए पहले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs eng jasprit bumrah 10th time five wicket hauls in test career in 2nd test against england
Short Title
IND vs ENG: बुमराह ने इंग्लैंड के छुड़ाए 'छक्के', एक के बाद एक झटके 6 विकेट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jasprit Bumrah, IND vs ENG 2nd Test
Caption

Jasprit Bumrah, IND vs ENG 2nd Test

Date updated
Date published
Home Title

IND vs ENG: बुमराह ने इंग्लैंड के छुड़ाए 'छक्के', एक के बाद एक झटके 6 विकेट

Word Count
431
Author Type
Author