डीएनए हिंदी: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है. बुधवार को पाकिस्तान ने कीवी टीम को 7 विकेट से हरा दिया. आज दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम का इंग्लैंड से मुकाबला होगा. खिताब से दो कदम दूर टीम इंडिया एडीलेड T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से खेलेगी तो गलती की कोई गुंजाइश नहीं होगी.

ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने इंग्लैंड से बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन अब वह बीती बात हो गई है. इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स पहले ही स्वीकार कर चुके हैं कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. भारतीय टीम को यह सुनिश्चित करना होगा कि जोस बटलर और स्टोक्स सेमीफाइनल मैच में फॉर्म में नहीं लौटें.

भारत के पक्ष में नहीं है इतिहास
ICC टूर्नामेंटों में पिछले कुछ साल का इतिहास भी भारत के पक्ष में नहीं है. भारतीय टीम 2013 के बाद से आखिरी दो चरण की बाधा पार नहीं कर सकी है. वह 2014 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में और 2016 T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार गई थी. रोहित शर्मा ने ये सारे मैच खेले हैं लेकिन वह कप्तान नहीं थे तो कप्तानी के सबसे अहम दौर पर अतीत का कोई बोझ उनके सीने पर नहीं है.

पढ़ें- फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को करना होगा पाकिस्तान वाला काम, तभी एडिलेड पर बनेगी बात

अभ्यास के दौरान बाजू में चोट लगा बैठे रोहित शारीरिक पीड़ा को भुलाकर एक उम्दा पारी खेलने की फिराक में होंगे. अब तक वह पांच मैचों में 89 रन ही बना सके हैं. अपने आलोचकों को जवाब देने का उनके पास सेमीफाइनल से सुनहरा मौका नहीं हो सकता.

पढ़ें- टीम इंडिया के लिए इस बल्लेबाज का चलना है जरूरी, अगर टिक गया तो अकेले जिता देगा मैच

विराट कोहली का सामना एक बार फिर चिर प्रतिद्वंद्वी आदिल रशीद से होगा जबकि सूर्यकुमार यादव की परीक्षा सैम कुरेन के कटर्स के सामने होगी. स्टोक्स ही हरफनमौला क्षमता का सामना हार्दिक पंड्या करेंगे. दुनिया की शीर्ष दो टीमों की टक्कर में दर्शकों को रोमांच की पूरी सौगात मिलेगी.

Indian Team Players
रोहित शर्मा (कप्तान) , के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल

England Team Players
इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), बेन स्टोक्स , एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रूक, फिल साल्ट, डेविड मलान, सैम कुरेन, मार्क वुड, मोईन अली, आदिल रशीद, टाइमल मिल्स, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली

इनपुट- भाषा

Url Title
IND vs ENG Indian Cricket Team lost twice in ICC T20 World Cup Semifinal india vs england semi final time
Short Title
IND vs ENG: क्या हार का कलंक तोड़ पाएगी टीम इंडिया? भारत के पक्ष में नहीं हैं आं
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rohit sharma fan kills virat kohli fan
Caption

rohit sharma fan kills virat kohli fan

Date updated
Date published
Home Title

IND vs ENG: क्या हार का कलंक तोड़ पाएगी टीम इंडिया? भारत के पक्ष में नहीं है इतिहास