डीएनए हिंदी: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया का विजयरथ जारी रहा. भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने लगातार छठी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 229 रन बनाए. 230 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम सिर्फ 129 रन पर ढेर हो गई. भारतीय टीम ने इस जीत के साथ अंक तालिका में पहला स्थान भी हासिल कर लिया है.
India vs England update:
भारत ने 100 रन से इंग्लैंड को हराया
जसप्रीत बुमराह ने मार्क वुड को आउट कर इंग्लैंड की पारी समेट दी है. भारत ने ये मैच 100 रन से जीत लिया है. मोहम्मद शमी ने 4 विकेट हासिल किए तो बुमराह ने तीन, कुलदीप यादव ने 2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया.
इंग्लैंड के 8 बल्लेबाज आउट
इंग्लैंड के 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. 229 रन बनाने के बावजूद इस मैच में टीम इंडिया बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. कुलदीप ने लियम लिंगस्टन को आउट किया और अब इंग्लैंड की उम्मीदें पूरी तरह टूट गई हैं. 30 ओवर में इंग्लैंड ने 100 रन बना लिए हैं और 8 विकेट गिर गए हैं.
इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज आउट
लखनऊ में शमी को खेलना अंग्रेजों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. टीम ने 90 के भीतर 6 विकेट गंवा दिए हैं. शमी ने मोईन अली को केएल राहुल के हाथों कैच कराया है. इंग्लैंड ने 24वें ओवर में 81 रन बना लिए हैं और 4 बल्लेबाज अभी भी शेष हैं.
इंग्लैंड के कप्तान भी लौटे पवेलियन
कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की सबसे बड़ी उम्मीद को पवेलियन भेज दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. इंग्लैंड ने 52 रन बना लिए हैं और अब मोईन अली और लिविंगस्टन बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज 40 के भीतर आउट
230 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत को भारतीय गेंदबाजों ने खराब कर दिया है. डिफेंडिंग चैंपियन ने 40 के भीतर 4 विकेट गंवा दिए हैं.
भारत को मिली तीसरी सफलता
भारतीय टीम ने शानदार पलटवार किया है. 33 के स्कोर पर इंग्लैंड के तीन विकेट चटका दिए हैं. स्टोक्स को शमी ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई.
रूट को पहली गेंद पर बुमराह ने भेजा पवेलियन
जो रूट को बुमराह ने सिर्फ एक गेंद में ही पवेलियन की राह दिखा दी है. उन्होंने इसी ओवर में डेविड मलान को आउट किया और फिर अगली गेंद पर रूट को LBW किया.
बुमराह ने भारत को दिलाई पहली सफलता
जसप्रीत बुमराह ने डेविड मलान को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिला दी है. मलान 17 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड ने 30 रन बना लिए हैं. जॉनी बेयरस्टो 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं तो रूट उनका साथ देने आए हैं.
इंग्लैंड के सामने 230 का लक्ष्य
कुलदीप और बुमराह की आखिरी ओवर में 21 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 229 रन बनाए. इससे पहले रोहित शर्मा 87 और सूर्या 49 रन बनाकर आउट हुए. अभ इंग्लैंड के सामने 230 करन का लक्ष्य है.
200 के पार पहुंचा भारत
भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. सूर्यकुमार ने मार्क वुड की गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से छक्का लगाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया. सूर्या 49 और बुमराह 6 रन बनाकर नाबाद हैं.
रविंद्र जडेजा भी लौटे पवेलियन
भारतीय टीम इस वर्ल्डकप में पहली बार संघर्ष करती नजर आ रही है. 182 के स्कोर पर टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं. रविंद्र जडेजा 8 रन बनाकर आदिल रशिद की गेंद पर आउट हुए हैं.
फिर शतक से चूके रोहित शर्मा
भारतीय टीम ने 164 के स्कोर पर अपना 5वां विकेट गंवा दिया है. रोहित शर्मा मोईन अली की गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर छक्का मारने की कोशिश में लियम लिविंगस्टन को कैच दे बैठे. अब रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए हैं.
केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट
रोहित शर्मा के साथ 91 रन की बेहतरीन साझेदारी करने के बाद केएल राहुल 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 58 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 3 चौके लगाए.
30 ओवर में 130 के पार भारत
भारतीय पारी के 30 ओवर समाप्त हो चुके हैं और अच्छी बात ये है कि पिछले 15 ओवर से भारत को कोई झटका नहीं लगा है. रोहित शर्मा 79 रन बनाकर नाबाद हैं तो राहुल 39 पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने 131 रन बना लिए हैं.
20 ओवर में भारत ने बनाए 73 रन
शुरुआती 3 जल्दी विकेट गिर जाने के बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी संभाली है. दोनों ने मिलकर भारत को 73 के स्कोर पर पहुंचा दिया है. रोहित शर्मा 44 और केएल राहुल 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम 50 के पार
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ एक छोर संभाल कर रखा है. जहां टीम ने दूसरे छोर से जल्दी जल्दी तीन विकेट गंवा दिए हैं. 15 ओवर में भारत ने 3 विकेट गंवाकर 50 रन बना लिए हैं, रोहित 33 और केएल राहुल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बिना खाता खोले विराट कोहली आउट
भारतीय टीम को शुरुआत में ही दूसरा झटका लग गया है. विराट कोहली 9 गेंद खेलने के बाद भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें डेविड विली ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया. भारत ने 8वें ओवर में 31 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 20 रन बनाकर खेल रहे हैं तो श्रेयस उनका साथ देने आए हैं.
शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट
भारतीय टीम को शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा है. पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें क्रिस वॉक्स ने बोल्ड कर दिया. वह 13 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. क्रीज पर इस समय रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली हैं. जो इस समय भारत के लिए इस वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "हम पहले बैटिंग करना चाहते थे." दोनों टीमों ने अपने प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, और मार्क वुड.
दोनों टीमें स्टेडियम पहुंची
भारत और इंग्लैंड की टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है। मैच से पहले खिलाड़ियों ने स्ट्रेचिंग करना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: मैच से पहले रोहित शर्मा को लगी चोट! बिना कप्तान के उतरेगी टीम इंडिया?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत ने वर्ल्डकप में दर्ज की लगातार छठी जीत, इंग्लैंड को 100 रन से रौंदा