भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, जो 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने शुरुआती दो मैचों के लिए पहले ही प्लेइंग्ल इलेवन का ऐलान कर दिया था और अब तीसरे टेस्ट के लिए भी ऐसा ही किया है. हालांकि इस बार स्टोक्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव भी किया है. आइए जानते हैं कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने वाली है और इसमें क्या बदलाव हुआ है.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: राजकोट टेस्ट में बेन स्टोक्स रचेंगे इतिहास, इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले बनेंगे 16वें खिलाड़ी
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने वाली है. टीम ने इससे पहले भी शुरुआती दो मैचों में अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था. वहीं इस बार भी इंग्लैंड की ओर से ये देखने को मिला है. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड मैदान पर उतरने के लिए बिल्कुल तैयार है.
One change to our XI for the third Test in Rajkot 🏏 🔁
— England Cricket (@englandcricket) February 14, 2024
🇮🇳 #INDvENG 🏴 #EnglandCricket
प्लेइंग इलेवन में किया एक बदलाव
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान किया है और इसमें एक बदलाव भी किया है. टीम ने शोएब बशीर की जगह मार्क वुड को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है. स्टोक्स तीसरे टेस्ट में दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेंगे, जबकि टीम में रेहान और हार्टली को लेकर दो स्पिनर है. इसके अलावा जो रूट भी गेंदबाजी में भुमिका निभा सकते हैं.
स्टोक्स खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान अपना 100वां टेस्ट मुकाबला खेलने वाले हैं. इस मैच में जैसे ही स्टोक्स मैदान पर उतरेंगे, वैसे ही वो इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे. स्टोक्स ने पहले गेंद और बैट से काफी योगदान दिया है और अब वो अपनी कप्तानी से भी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. स्टोक्स के कप्तानी रिकॉर्ड्स भी काफी शानदार है.
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs ENG: इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का किया ऐलान, स्टोक्स ने किया एक बदलाव