आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले भारत ने अपने नाम कर लिए हैं. जबकि तीसरा मुकाबला कल यानी 12 फरवरी को खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा ने बैटिंग लाइनअप में काफी बदलाव किया है. ऑलराउंडर अक्षर पटेल का प्रोमोशन हुआ है, जबकि केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को नीचे भेजा रहा है. इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
हार्दिक-राहुल के हो रही है नाइंसाफी!
टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम के शुरुआती 4 बल्लेबाज कन्फर्म हैं. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे. तीसरे स्थान पर विराट कोहली और चौथे पर श्रेयस अय्यर मौजूद हैं. जबकि टीम के पास केएल राहुल और हार्दिक पांड्या मौजूद है. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा नंबर 5 के लिए अक्षर पटेल को भेज रहे हैं, जिससे आकाश चोपड़ा बिल्कुल भी खुश नहीं है.
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "केएल राहुल नंबर-6 पर बैटिंग कर रहे हैं. लेकिन क्या राहुल छठे क्रम के लिए बढ़िया खिलाड़ी हैं. ये सबसे बड़ा सवाल है. आप राहुल से पहले एक बाएं हाथ के बल्लेबाजों को भेज रहे हैं. इसका नजीता क्या निकला. राहुल दोनों मैच में रन नहीं बना सकें."
हार्दिक-जडेजा को लेकर कही ये बात
आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को लेकर कहा, "राहुल छठे, हार्दिक पांड्या 7वें और जडेजा 8वें नंबर पर बैटिंग करने आएंगे. मैं जडेजा को 8वें क्रम पर देख सकता हूं. लेकिन हार्दिक को 7वें स्थान पर नहीं. हार्दिक कम से कम दो क्रम नीचे बैटिंग कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता है कि ये अच्छी रणनीति है." इसके अलावा उन्होंने पंत को लेकर कहा कि ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए. क्योंकि वो छठे क्रम पर अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका को फील्डिंग के लिए मैदान पर उतारना पड़ा कोच, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

केएल राहुल-हार्दिक पांड्या
राहुल-हार्दिक के साथ हो रही है नाइंसाफी! भारतीय बल्लेबाजी क्रम को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने किया कटाक्ष