भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी20 में 15 रन से मात देकर सीरीज पर कब्जा कर ली है. इसके साथ ही भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज भी जीत ली है. हालांकि सीरीज का आखिरी मैच अभी बचा हुआ है. 

भारत ने चौथे टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए थे. जिसमें शिवम दूबे और हार्दिक पांड्या का अर्धशतक भी शामिल था. 

वही रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवर में 166 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन हैरी ब्रूक के बल्ले से देखने को मिले. जिन्होंने 26 गेंदों पर 51 रनों की धमाकेदार पारी खेली. 

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रवि बिश्नोई और हर्षित राणा के नाम रहा. दोनों ही गेंदबाज ने 3 - 3 विकेट झटके. वही वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए. जबकि अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह के खाते में 1 - 1 विकेट रहा. 

Ind vs Eng 3rd T20I Highlights:- भारत-इंग्लैंड की बीच मैच का पूरा अपडेट

  • भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों टी20 सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत को 2 में जीत मिली है. वही इंग्लैंड सिर्फ 1 मैच ही जीत सका है.
  • इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 
  • चौथे टी20 में भारत ने 3 बदलाव किए है. जिसमें अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह और शिवम दूबे की वापसी हुई है. वही मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर बाहर हो गए है. 
  • इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद. 
  • भारत प्लेइंग इलेवन : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
  • भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन साकिब महमूद की गेंद पर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 3 गेंद पर 1 रन बनाए.
  • साकिब महमूद ने अपने पहले ओवर में भारत के 2 विकेट झटक लिए.  साकिब ने सूंज और तिलक को आउट किया. चौथे टी20 में तिलक खाता भी नहीं खोल सके.
  • साकिब महमूद ने अपने  पहले ओवर में भारत के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.
  • ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 19 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट आदिल राशिद ने झटका दिया. 
  • रिंकू सिंह 30 रन बनाकर हुए आउट. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके 1 छक्के लगाए.
  • भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 30 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में हार्दिक ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए.
  • जेमी ओवरटन ने पहली पारी के 20वें ओवर में भारत के 1 बल्लेबाज को आउट किया. वही अर्शदीप इसी ओवर में रन आउट हो गए. 
  • हार्दिक और शिवम ने लगाए अर्धशतक, भारत ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए. 
  • इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद ने 3 विकेट लगे. वही जेमी ओवरटन ने 2 विकेट झटके. जबकि आदिल राशिद और कार्स को 1 -1 विकेट मिला. 
  • इंग्लैंड को पहला झटका बेन डकेट के रुप में लगा. जो 39 रन बनाकर आउट हुए.
  • फिल साल्ट को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया. वो 23 रन बनाकर आउट हुए.
  • इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर 2 रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट हुए.
  • वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर 1 ओवर में 2 विकेट इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ind vs Eng 4th T20I LIVE updates in hindi cricket scorecard india vs england Maharashtra Cricket Association Stadium pune
Short Title
रोमांचक मुकाबलें में भारत को मिली जीत, सीरीज पर भी कर लिया कब्जा 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND VS ENG 4TH
Date updated
Date published
Home Title

Ind vs Eng 4th T20I Highlights: रोमांचक मुकाबले में भारत को मिली जीत, सीरीज पर भी कर लिया कब्जा 

Word Count
599
Author Type
Author
SNIPS Summary
Ind vs Eng 4th T20I: भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी20 में 15 रन से हरा दिया. वही इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है.