भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसके शुरुआती 4 मुकाबले हो चुके हैं. इसमें से टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है. लेकिन अभी भी 5वां मुकाबला खेला जाना है. हालांकि चौथा टी20 बीती रात यानी 31 जनवरी को खेला गया था. इस मैच में एक ऐसा नियम लागू किया, जिसके बाद काफी लोग हैरान है. इतना ही नहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इसपर सवाल उठा दिए है. दरअसल, शिवम दुबे की जगह बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा की मैदान पर एंट्री हुई, जिसके बाद इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा. आइए जानते हैं कि कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम क्या होता है और पूरा मामला भी जानते हैं. 

बटलर ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट उठाए सवाल?

चौथे टी20 के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर कहा, "ये रिप्लेसमेंट जैसा बिल्कुल भी नहीं था. हम इससे बिल्कुल सहमत नहीं है. शिवम दुबे ने अपनी गेंद की स्पीड 25 प्रति घंटा की बढ़ा ली है. या तो हर्षित राणा ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार कर लिया. ये मैच का हिस्सा है और हमें हर हाल में ये मैच जीतना ही था. लेकिन हम इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं है. "

क्या होता है कन्कशन सब्स्टीट्यूट?

लाइव मैच के दौरान अगर किसी खिलाड़ी के सिर पर चोट या किसी भी तरह से उसे टक्कर लगती है, तो उसे कन्कशन कहा जाता है. इसका सीधा असर दिमाग पर होता है. ये चोट सिर, गर्दन या चहरे कही भी हो सकती है. आईसीसी ने 1 जुलाई 2019 में इस नियम को लागू किया था. लाइव मैच के दौरान अगर खिलाड़ी के सिर पर चोट आती है, तो मैच रोक दिया जाता है और मेडिकल टीम तुरंत जांच की जाती है. 

अगर जांच में किसी खिलाड़ी को दिक्कत होती है या उसे दर्द हो. तो रेफरी इस नियम का लागू कर सकता है. उस खिलाड़ी की जगह एक अन्य खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर दिया जाता है. इस नियम की खास बात ये है कि अगर किसी बल्लेबाज को चोट लगती है, तो उसकी जगह बल्लेबाज ही आएगा. इसी तरह गेंदबाज के लिए गेंदबाज और ऑलराउंडर के लिए ऑलराउंडर ही मैदान पर आ सकता है. इसी वजह से शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा मैदान पर आए थे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs eng 4th t20 jos buttler on harshit rana as a concussion substitute for shivam dube india vs England know what he said
Short Title
क्या होता है कन्कशन सब्स्टीट्यूट? जिसपर Jos Buttler ने उठाए सवाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारत बनाम इंग्लैंड, जोस बटलर
Caption

भारत बनाम इंग्लैंड, जोस बटलर

Date updated
Date published
Home Title

IND vs ENG: क्या होता है कन्कशन सब्स्टीट्यूट? जिसपर Jos Buttler ने उठाए सवाल, जानें पूरा मामला
 

Word Count
415
Author Type
Author
SNIPS Summary
India vs England 4th T20: शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट मैदान पर उतर गए थे, जिसके बाद जोस बटलर ने इसपर सवाल उठाए हैं.